ड्राइवर सावधान! यूपी के इस जिले में 95 लाइसेंस हुए रद्द, कहीं अगला नंबर आपका तो नहीं?
सहायक संभागीय प्रवर्तन विभाग ने सहारनपुर जनपद में बढ़ती सड़क हादसों पर रोक लगाने हेतु कड़ा अभियान चलाया। ओवरस्पीड ओवरलोडिंग और खतरनाक ड्राइविंग में लिप्त चालकों के 95 लाइसेंस निलंबित किए गए। जनवरी में 39 हादसों में 24 लोगों की मौत और 32 घायल हुए। कुछ थाना क्षेत्रों में हादसों की संख्या अधिक पाई गई। ओवरलोड वाहन पर जुर्माना तथा परमिट निरस्त करने की संस्तुति दी गई।

जनवरी में हुए 39 सड़क हादसे
अभियान चलाकर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। जिनमें ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग और खतरनाक तरीके से वाहन को दाैड़ाने पर लाइसेंस को निरस्त किया गया। अभियान लगातार जारी रहेगा। - एमपी सिंह, अधिकारी सहायक संभागीय प्रवर्तन विभाग
अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राला ने पेड़ तोड़ कार गैराज में घुसा
वहीं, बुढ़ाना में कस्बे के बड़ौत मार्ग पर गन्ने से भरा ट्रैक्टर-ट्राला अनियंत्रित होकर सड़क किनारे का पेड़ तोड़ता हुआ कार गैराज में घुस गया। इस दौरान मौके पर खड़ी कई कार क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया हैं।
कस्बे के बड़ौत मार्ग पर डीएवी कालेज के पास कार गैराज में मरम्मत के लिए कार लगाई गई थी। इस दौरान कार मालिक और मैकेनिक अपने शागिर्दों के साथ काम कर रहा था। गांव बिटावदा की ओर से चीनी मिल में गन्ना लेकर आ रहा ट्रैक्टर ट्राला अनियंत्रित हो गया। ट्रैक्टर पेड़ को धराशायी करते हुए कार गैराज में घुस गया।
वहां मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। इस दौरान मौजूद कई कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सड़क पर लगा जाम खुलवाया और ट्रैक्टर को कब्जे में लिया है। दोनों पक्ष के बीच नुकसान की भरपाई को लेकर वार्ता चल रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।