Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Darul Uloom Deoband : अब मुफ्ती बनना हुआ आसान, दारुल उलूम ने बदला दाखिले का नियम, जानिए क्‍या है नया नियम

    By Jagran NewsEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Thu, 09 Mar 2023 09:08 PM (IST)

    संस्था के शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन अहमद हरिद्वारी ने गुरुवार को एलान जारी कर संस्था के नए आदेशों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इससे ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    Darul Uloom Deoband : अब मुफ्ती बनना हुआ आसान, दारुल उलूम ने बदला दाखिले का नियम

    देवबंद (सहारनपुर) : दारुल उलूम देवबंद ने मुफ्ती बनने की तमन्ना रखने वाले छात्रों को बड़ी सौगात दी है। प्रबंधन ने इफ्ता विभाग में दाखिले के लिए राज्य स्तरीय कोटे की व्यवस्था को समाप्त करते हुए इस वर्ष से योग्यता के आधार पर दाखिला देने की घोषणा की है। इस फैसले के बाद होनहार छात्रों को आसानी से प्रवेश मिल सकेगा।

    दारुल उलूम ने अपने बेहतरीन छात्रों को मुफ्ती बनाने की राह आसान करते हुए इफ्ता विभाग में दाखिले के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया है। प्रबंधन तंत्र ने दाखिले के लिए राज्य स्तरीय कोटा व्यवस्था को समाप्त कर दिया है और नए दाखिले मेरिट के आधार पर लेने की घोषणा की है।

    संस्था के शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन अहमद हरिद्वारी ने गुरुवार को एलान जारी कर संस्था के नए आदेशों की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व दारुल उलूम के इफ्ता विभाग में दाखिला लेने के लिए राज्य स्तर पर कोटा निर्धारित था और इसी कोटे के आधार पर प्रत्येक राज्य से छात्रों का दाखिला लिया जाता था।

    जिसके चलते कई बार उच्च अंक प्राप्त करने वाले होनहार छात्र भी प्रवेश पाने से वंचित रह जाते थे और कोटा निर्धारित होने के कारण इम्तिहान में कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को दाखिला मिल जाता था। नियमों में संशोधन के बाद अब देशभर के होनहार छात्र मेरिट के आधार पर प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे।