Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सड़क सरकार की, अगर मना कर रही तो नमाज न पढ़ें': कांग्रेस सांसद इमरान मसूद बोले- 'नफरत से काम नहीं चलेगा'

    Updated: Sat, 29 Mar 2025 10:09 AM (IST)

    नवरात्र में मीट न खाने की बात करने वाले कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने संभल के सीओ अनुज चौधरी को पागल अधिकारी बता दिया। सीओ अनुज चौधरी ने होली को लेकर बयान दिया था कि अगर कोई ईद की सेवईयां खा सकता है तो उसे होली की गुझिया भी खानी चाहिए। कहा सीओ को बुद्धिहीन व्यक्ति तक कह डाला। वहीं सड़क पर नमान न पढ़ने की बात कही है।

    Hero Image
    Saharanpur News: कांग्रेस के सांसद हैं इमरान मसूद।

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि सड़क सरकार की है। सरकार मना कर रही है कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाए तो मत पढ़ो। सड़क आपकी प्रापर्टी नहीं है। आपकी प्रापर्टी मस्जिद है। वहां नमाज पढ़िए। छत पर नमाज पढ़ने को लेकर उन्होंने कहा कि अगर मस्जिद में भीड़ है तो तो आदमी नमाज तो पढ़ेगा ही। क्या आप नमाज पर पाबंदी लगा दोगे?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इमरान मसूद ने संभल के सीओ अनुज चौधरी को लेकर कहा कि वह जो बोल रहा है वह पागल अधिकारी है। उसके पास बुद्धि नहीं है। अनुज चौधरी ने होली को लेकर बयान दिया था कि अगर कोई ईद की सेवइयां खिला सकता है तो उसे होली की गुझिया भी खानी चाहिए।

    सांसद इमरान मसूद ने कहा, कि समाज में नफरत नहीं चलेगी, मोहब्बत के रंग ही चलेंगे। गुझिया खाने में किसी को क्या परहेज है? जो इससे परहेज कर रहा है मुझे तो उस पर भी शर्म आती है। उन्होंने होली, दीवाली और ईद साथ मनाने की सलाह देते हुए कहा कि नफरतें मत बोओ। उनका यह बयान इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

    नवरात्र में मीट न खाने की दे चुके हैं नसीहत

    पिछले दिनों इमरान नवरात्र में मीट न खाने की बात कहते हुए यहां तक नसीहत दे चुके हैं कि अगर दस दिन मीट नहीं खाओगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इमरान मसूद ने कहा, कि अगर किसी भावनाएं आहत होती हैं तो ऐसी भी क्या मुश्किल? नवरात्र में मीट की दुकानें बंद करने के समर्थन में दिए कांग्रेस सांसद के बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था। इसमें वह कहते हैं कि सभी लोग मीट खाते हैं। सिर्फ अकेला मुसलमान ही तो मीट नहीं खाता। दस दिन मीट नहीं खाएंगे तो क्या, फर्क नहीं पड़ने वाला है। दाल-रोटी खा लीजिए।

    नमाज का फाइल फोटो। जागरण।

    सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की कर चुके हैं मांग

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद मीट को लेकर यह भी कहते सुनाई पड़ते हैं कि मैं तो मीट खाता नहीं। इसलिए मुझे तो नहीं पता कि फर्क पड़ेगा या नहीं। वह सहारनपुर रेलवे स्टेशन का नाम मां शाकंभरी देवी के नाम पर रखने की मांग भी लोकसभा में कर चुके हैं। उन्होंने औरंगजेब की शान में कसीदे भी पढ़े थे। 

    ये भी पढ़ेंः Aligarh News: मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचा व्यापारी, टोपी देखकर कारोबारियों ने घेरा; मंदिर में कराया शुद्धिकरण

    ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस का एक चेहरा ये भी... पति फरार तब बेटे को तलाशा; स्वजन संग तैयार कराई अर्थी को दिया कंधा; 3 दिन से रखा था शव