Aligarh News: मस्जिद में नमाज पढ़ने पहुंचा व्यापारी, टोपी देखकर कारोबारियों ने घेरा; मंदिर में कराया शुद्धिकरण
Aligarh News अलीगढ़ के मामू भांजा बाजार में एक व्यापारी के मस्जिद में नमाज पढ़ने चला गया। व्यापारी ने सिर पर टोपी लगाकर नमाजियों की कतार में खड़े होकर नमाज पढ़ी। मस्जिद से निकलने के बाद स्थानीय व्यापारियों ने उसे घेर लिया और पूछताछ की। बाद में मंदिर ले जाकर उसका शुद्धिकरण कराया। व्यापारी ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। मामू भांजा बाजार के व्यापारी शुक्रवार की शाम उस समय हैरान रह गए, जब उन्हें पता चला कि एक व्यापारी पास की मस्जिद में नमाज पढ़कर आया है। उसने सिर पर नमाज की टोपी भी लगा रखी थी। जुमा अल विदा की शाम जब वह मस्जिद से बाहर निकला तो व्यापारियों ने उसे घेर लिया। ऐसा क्यों किया, तो उसका कहना था कि गलतफहमी में हो गया। उसका कोई और इरादा नहीं था।
पुलिस ने व्यापारियों के बीच पहुंच कर पूरी मामले की जांच की। नमाज पढ़ते हुए का वीडियो भी प्रसारित हो रहा है। बाद में मंदिर ले जाकर व्यापारी का शुद्धिकरण कराया गया।
मामू भांजा बाजार का मामला, बाद में व्यापारी ने माफी मांगी
गांधीपार्क क्षेत्र के मामू भांजा बाजार में नई बस्ती के सुनील राजानी की इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बिक्री की दुकान है। शुक्रवार शाम को पांच बजे की नमाज के समय सुनील मास्टर रेडियो की दुकान के सामने स्थित मस्जिद में घुस गया। टोपी लगाकर नमाजियों की कतार में खड़ा हो गया। नमाजियों को देखकर नमाज पढ़ने की प्रक्रिया करने लगा। वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने उसकी वीडियो बना लीं। इसके दो वीडियो प्रसारित हो रहे हैं। जिनमें व्यापारी सिर में टोपी भी लगाए दिख रहा है। नमाज के बाद जब वह बाहर निकला तो बाजार के व्यापारियों को इसकी जानकारी हुई।
व्यापारियों ने बैठक की और मंदिर ले जाकर कराया शुद्धिकरण
व्यापारियों ने आपास में बैठक की। इसके बाद तय किया गया कि मंदिर ले जाकर शुद्धीकरण कराया जाए। व्यापारी को पास के मंदिर में ले जाया गया। जहां उसने माफी भी मांगी।
व्यापारी ने गलती ने मस्जिद जाने की बात स्वीकारी है। वह पिछले दिनों काफी बीमार भी रहा था। फिलहाल कोई बात नहीं है। मंदिर जाकर भी उसने कहा था कि मैं तो हनुमान जी का भक्त हूं। - राजीव द्विवेदी, सीओ बन्ना देवी
व्यापारी सुनील राजानी ने पुलिस को बताया कि वह नमाजियों को देखने के लिए अंदर चला गया था। बाकी मेरा कोई नमाज पढ़ने का मकसद नहीं था। मुझसे गलती हुई है। व्यापारियों ने यह भी तय किया है कि शनिवार को सुनील को खेरेश्वर मंदिर ले जाया जाएगा। इसके बाद ही वह दुकान खोलेगा।
ये भी पढ़ेंः वरमाला पहनाने से पहले मच गई खलबली, सेहरा फेंककर निकला दूल्हा तो पीछे-पीछे चली गई दुल्हन, अफसरों पर लगाए आरोप
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।