Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सत्ता में आए तो एक घंटे में कर देंगे इलाज...', वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वे एक घंटे के अंदर नए वक्फ कानून का इलाज कर देंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई केवल मुसलमानों की नहीं बल्कि संविधान की है। इमरान मसूद ने लोगों से अपील की कि वे कानूनी दायरे में रहकर विरोध करें।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 13 Apr 2025 06:35 PM (IST)
    Hero Image
    सत्ता में आए तो एक घंटे में कर देंगे इलाज...', वक्फ कानून पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। वक्फ संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है, जिसमें वह कहते दिख रहे हैं कि सत्ता में आए तो एक घंटे में नए वक्फ कानून का इलाज कर देंगे। यह वीडियो हैदराबाद में आयोजित आल इंडिया मुस्लिम मिल्ली काउंसिल के कार्यक्रम का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में इमरान मसूद कहते दिख रहे हैं कि अगर मस्जिदें नहीं होंगी तो नमाज़ कहां पढ़ी जाएगी? कब्रिस्तान नहीं होंगे तो लाश कहां दफन की जाएगी? ईदगाह की तो बात ही छोड़ दीजिए। हम सत्ता में आए तो इसका इलाज घंटेभर में कर देंगे।

    वक्फ कानून को नहीं किया जाएगा स्वीकार: इमरान मसूद

    इमरान मसूद ने कहा कि समंदर में तूफान आता है तो छोटी कश्तियां उसका मुकाबला नहीं कर सकतीं, इसके लिए बड़े जहाज़ की जरूरत होती है। इसलिए कश्तियों को छोड़िए और बड़े जहाज़ की तैयारी कीजिए। मुर्शिदाबाद हिंसा पर कहा कि हम सब हिंसा के खिलाफ हैं। कहा कि यह लड़ाई केवल मुसलमानों की नहीं, बल्कि संविधान की है।

    वक्फ संशोधन कानून लाकर संविधान को चोट पहुंचाई गई है, इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। भाजपा ने संविधान की आत्मा को कुचलने की कोशिश की है। इमरान ने अपील की कि लोग कानूनी दायरे में रहकर विरोध करें। कहा कि भाजपा ही देश में सबसे अधिक कानून-व्यवस्था को बिगाड़ती है। भारत की खूबसूरती उसकी विविधता में है, जहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी भाईचारे के साथ रहते हैं।

    इसे भी पढ़ें: 'स्थिति और बिगड़ जाएगी, जल्द लागू करें AFSPA', मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा के बाद बीजेपी सांसद की बड़ी मांग