Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पूर्व सरकारों ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया बनाये... हमने बनाए ODOP', सहारनपुर में CM योगी; अखिलेश पर यूं कसा तंज

    Updated: Mon, 17 Mar 2025 04:57 PM (IST)

    सीएम योगी ने सहारनपुर में पूर्व की सरकारों पर निशाना साधा कहा कि उन्होंने हर जिले में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दे दिया था जबकि उनकी सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया है। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कारीगरों और हस्तशिल्पियों को डिजाइन टेक्नोलॉजी पैकेजिंग और एक्सपोर्ट की सुविधा मिल रही है। 582 युवा उद्यमियों और 310 स्वयं सहायता समूहों को 49 करोड़ का ऋण वितरित किया गया।

    Hero Image
    कार्यक्रम में संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। जागरण

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व की सरकारों में पब्लिक तरसती रहती थी और उनके गुर्गे प्रदेश को तबाह करते थे। पहली सरकारों ने हर जिले में वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया दे दिया था और हमने वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को देश-दुनिया के अंदर मान्यता मिल रही है। पहचान को वैश्विक मान्यता व रोजगार के सृजन में प्रदेश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पहले न बेटियां सुरक्षित थी और न ही व्यापारी-उद्यमी। अब डबल इंजन की सरकार में माफिया असुरक्षित है।

    सोमवार को जनमंच सभागार में सहारनपुर मंडल के वृहद ऋण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कारीगरों-हस्तशिल्पियों को डिजाइन, टेक्नोलाजी मिल सके। पैकेजिंग और एक्सपोर्ट की सुविधा मिल सके। पिछली सरकारें इस पर कहां सोच पाती थीं?

    आगे उन्होंने तंज कसा कि जब प्रदेश का मुखिया 12 बजे सोकर उठेगा। फिर उसको तैयार होने में समय लगेगा। इसके बाद उसका पिकनिक और मित्र मंडली के साथ समय होगा। ऐसे ही दिन बीतते रहे। उन्होंने कहा कि कारीगर पहले भी थे। हस्तशिल्पी पहले भी थे, लेकिन पहले की सरकारों को उन्हें वोटबैंक बनाने से ही फुर्सत नहीं थी? आज हम एक नई स्कीम के साथ आपके बीच आए हैं।

    बकौल मुख्यमंत्री, सरकार इसलिए बनाई जाती है कि आपकी उद्यमिता को सम्मान मिले। परिश्रम को शासन प्रोत्साहित करे। सरकार इसलिए नहीं बनाई जाती कि भाई-भतीजावाद कर सत्ता में लूट शुरू कर दें। आगे मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस में अभी 60 हजार से ज्यादा युवाओं की भर्ती एक झटके में की है।

    उन्होंने कहा कि 1947 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश पुलिस बल में केवल दस हजार महिलाएं कार्यरत थी। हमने एक ही भर्ती में 12 हजार बेटियां भर्ती की हैं। हमने जितनी भी भर्ती की कोई आरोप नहीं लगा। न जातिवाद का और न ही क्षेत्रवाद या भाषावाद का। अब किसी एक गांव के लोग भर्ती नहीं हो सकते।

    युवाओं के लिए अभ्युदय योजना में कोचिंग की व्यवस्था की गई है। अंत में मुख्यमंत्री ने ऋण प्राप्त करने वाले युवाओं से क्षेत्र व विषय में पारंगत होने का आह्वान करते हुए अन्य युवाओं से भी योजना में शामिल होकर रोजगार देने वाला बनने की अपील की।

    कार्यक्रम के दौरान 582 युवा उद्यमियों व 310 स्वयं सहायता समूहों को 49 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया।

    इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। कार्यक्रम के बाद सर्किट हाऊस में अधिकारियों के साथ विकास व कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान लघु-मध्यम उद्यम मंत्री राकेश सचान व सहारनपुर के प्रभारी मंत्री सुनील शर्मा समेत सभी विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाली बंगाल सरकार पर CM योगी ने साधा निशाना, कहा-होली पर उपद्रव नहीं संभाल पाए और उठाते हैं सवाल