Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! आपकी गाढ़ी कमाई पर नजरें गड़ाए हुए हैं ठग...सावधानी हटी और खाते साफ

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 06:35 PM (IST)

    Saharanpur News सहारनपुर में ठगी के कई मामले सामने आए हैं। नगर निगम के एक ठेकेदार को जमीन दिलाने के नाम पर 11.50 लाख की ठगी हुई। एक सेवानिवृत्त अधिकारी को बेटे की नौकरी के नाम पर तीन लाख ठगे गए। एक व्यक्ति को लालच देकर 15.45 लाख रुपये की ठगी की गई।

    Hero Image
    सावधान...ठगों के निशाने पर है आपकी जमा पूंजी।(प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। ठग आपकी गाढ़ी कमाई पर नजरें गड़ाए हुए हैं। इंटरनेट मीडिया के जरिये साइबर ठग लोगों को बरगलाकर उनका खाता साफ कर रहे हैं, वहीं आसपास रह रहे धोखेबाज लोगों की जमा पूंजी को हड़पने की जुगत में लगे रहते हैं। ऐसे में जरी सी सावधानी हटी और जमा पूंजी ठगों के कब्जे में पहुंच जाएगी। जी हां, ये हम नहीं कह रहे, बल्कि जनपद में तेजी से बढ़ रहे धोखाधड़ी और ठगी के मामले इसकी तस्दीक कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात-1 : नगर निगम ठेकेदार को जमीन दिलाने का झांसा देकर 11.50 लाख की ठगी

    कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला मटिया महल निवासी ठेकेदार निकुंज शर्मा को जमीन दिलाने का झांसा देकर पांच लोगों ने 11.50 लाख रुपये ठग लिए। निकुंज ने बताया कि रोहित सैनी उर्फ प्रवेश ने उसे बेहट रोड पर मेहरबानी गांव में पदम सिंह पुत्र बीरू की 1350 वर्गगज जमीन साढ़े 23 लाख रुपये में मिलने की बात बताई।

    रोहित ने आधी-आधी जमीन साझे में लेने को कहा। नौ दिसंबर 2024 को निकुंज ने दो लाख रुपये पदम सिंह को नगद दे दिए तथा पांच लाख रुपये उसके खाते में और तीन लाख रुपये उसके बेटे मनीष के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बयाने तौर पर सौ रुपये के स्टांप पर पदम और उसके बेटे ने रसीद बनवा दी। बाकी डेढ़ लाख रुपये रोहित सैनी ने उससे ले लिए। 27 मई 2025 को उन्हें पता चला कि रोहित ने उक्त जमीन बिकवा दी है। पूछने पर रोहित ने उसके साझीदार विकास गौतम के 816 वर्गगज जमीन 29 लाख रुपये में बेचने की बात कहते हुए उसे उसके हिस्से के रुपये दिलाने की बात कही।

    इतना ही नहीं विकास से उसे 12 लाख 76 हजार रुपये के चेक दिला दिए। उसने बची हुई जमीन का बैनामा कराने के लिए पदम सिंह से कहा तो उसने बाकी जमीन की रसीद भी विकास के नाम होने की बात कहते हुए इन्कार कर दिया। उन्होंने चेक को बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गए। उसने आरोपितों से जमीन दिलाने या रुपये वापस करने को कहा तो आरोपितों ने उसे एससी-एसटी के फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने और उसकी बेटी का बुरा हाल करने की धमकी दी। पीड़ित ने दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    वारदात-2 : जिला न्यायालय में नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख ठगे

    जिला न्यायालय में बेटे की नौकरी लगवाने का झांसा देकर लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी राजकुमार पुत्र सोम सिंह निवासी हिम्मतनगर से चार तीन रुपये की ठगी कर ली गई। राजकुमार ने दी सदर बाजार थाने में दी तहरीर में बताया कि वह लोक निर्माण विभाग सहारनपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हैं।

    लोक निर्माण विभाग सहारनपुर में लेखाधिकारी पद से सेवानिवृत्त रामजतन मंडेला निवासी उचवागढी राजापुर थाना कैंट, प्रयागराज ने उनसे कहा कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद के न्यायाधीश अपने कोटे से न्यायालयों में सीधी नियुक्तियां कर रहे हैं। मंडेला ने उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से अपने अच्छे संबंध होने का दावा करते हुए उनके बेटे की जिला न्यायालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया। इसके एवज में मंडेला ने पहले तीन लाख रुपये मांगे तथा बाकी रुपये नियुक्ति के बाद देने को कहा। उन्होंने मंडेला को एक लाख रुपये नगद दे दिए। इसके बाद मंडेला ने उन्हें अपने घर इलाहाबाद बुलवाया और अपने साथियों सुधांशु मिश्रा, डीआर सिंह और आरपी सिंह से मिलवाया। सभी उसे एक सप्ताह में नियुक्ति पत्र मिल जाने की भरोसा दिया और दो लाख और मांगे। इसपर राजकुमार ने उन्हें दो लाख का चेक दे दिया।

    मंडेला उक्त चेक अपनी पुत्रवधू सुषमावती के खाते में जमा किया, जो राजकुमार के खाते से 16 जनवरी 2018 को डेबिट हुआ। इसके बाद भी जब बेटे की नौकरी नहीं लगी तो उन्होंने आरोपितों से रुपये लौटाने को कहा, लेकिन आरोपितों ने उसके रुपये वापस नहीं किए। इतना ही नहीं आरोपितों ने उसका फोन उठाना भी बंद कर दिया। राजकुमार ने आरोप लगाया कि आरोपितों ने गिरोह बनाया हुआ है और धोखाधड़ी कर उसके अलावा भी कई लोगों से रुपये ले रखे हैं।

    वारदात-3 : स्टेप फार्मिंग कंपनी में निवेश पर मुनाफे का लालच देकर 15.45 लाख की ठगी

    सदर बाजार थाना क्षेत्र के आनंद विहार कालोनी निवासी जैल सिंह लांबा को कंपनी में निवेश पर मुनाफे को लालच देकर 15.45 लाख रुपये की ठग लिए गए। जैल सिंह लांबा ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रामपुर मनिहारान निवासी विराट के साथ उसकी जान-पहचान थी। विराट ने दिसंबर 2022 में उसे बेहट क्षेत्र के मांझीपुर गांव निवासी हाजी इकराम, गंगोह निवासी अब्दुल जुनैद और उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के डंडेरा निवासी अब्दुल खालिद से मिलवाया। इकराम ने खुद को स्टेप फार्मिंग इंडिया ओपीसी प्राइवेट लिमिटेड का प्रोपराइटर बताते हुए कंपनी के केंचुआ खाद प्लांट लगाकर जैविक खेती कराने की बात कही।

    आरोपितों ने कंपनी में निवेश करने पर हर माह 10 प्रतिशत मुनाफा खाते में भेजने का झांसा देकर उसे फंसा लिया। विराट ने सहारानपुर स्थित पूना वाला बैंक के शाखा प्रबंधक से साठगांठ कर जैल सिंह के नाम पर आठ लाख रुपये का लोन करा दिया और सात लाख 45 हजार रुपये 21 सितंबर 2023 को स्टेप फार्मिंग इंडिया के खाते में जमा करा दिए।

    आरोपितों ने कुछ दिन तक उसे रिटर्न किया। इसके बाद आरोपितों और अधिक रुपये निवेश करने को कहा तथा जैल सिंह की पत्नी और बेटी के नाम पर भी आठ लाख् रुपये का लोन कराकर रुपये कंपनी के खाते में जमा करा लिए। इसके बाद आरोपितों ने उसे कोई मुनाफा नहीं दिया। पीड़ित ने अपने रुपयों का तकादा किया तो आरोपित बहाने बनाने लगे। 15 जनवरी 2025 को पीड़ित ने फोन किया तो आरोपितों ने रुपये लौटाने से इन्कार कर दिया और 16 जनवरी को इकराम, विराट, विराट की पत्नी ममता, अब्दुल जुनैद तथा अब्दुल खालिद उसके घर पहुंचकर मारपीट शुरू कर दी। इकराम ने उसकी गर्दन पर चाकू लगा दिया और इस बीच आसपास के लोगों ने उसे बचाया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए।

    दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

    धोखाधड़ी के मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है। विवेचना के दौरान जाे भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आमजन को भी धोखेबाजों से बचने के लिए अपेक्षित सतर्कता बरतनी चाहिए ताकि कोई उनकी जमा पूंजी न हड़प सके।

    -आशीष तिवारी, एसएसपी।