Saharanpur News; रंगबाज बनने के लिए बीकॉम छात्र की गोली मारकर हत्या, मर्डर के बाद फरार हुआ हत्यारोपित युवक
Saharanpur Crime News In Hindi Today बी-काम के छात्र की बिना वजह गोली मारकर हत्या। सदर बाजार थानाक्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा में हुई वारदात। मृतक छात्र के दुकानदार पिता ने दर्ज कराया है मुकदमा। हत्या की सूचना पर एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए जुटी है।
जागरण संवाददाता, सहारनपुर। बेखौफ एक युवक ने बदमाश बनने के चक्कर में परिवार के एक छात्र बेटे को मौत के घाट उतार दिया। मोहल्ला पठानपुरा में खाना खाने के बाद अपने घर से बाहर आइसक्रीम खाने निकले बी-काम के छात्र को मोहल्ले के ही एक युवक ने बिना किसी वजह के गोली मार दी।
जिला अस्पताल ले जाते समय छात्र की मौत हो गई। एमृतक छात्र के पिता ने मोहल्ले के ही एक युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित की तलाश में एसओजी और सर्विलांस टीम लगाई गई है।
बीकॉम तृतीय वर्ष का छात्र था युवक
सदर बाजार थानाक्षेत्र के मोहल्ला पठानपुरा निवासी सतीश कुमार भवानिया रेलवे स्टेशन पर समोसे और चाय की दुकान करते हैं। उनका 21 साल का बेटा नमन कुमार भवानिया बी-काम तृतीय वर्ष का छात्र था। वह पढ़ाई के साथ साथ पतंजलि कंपनी में मार्केटिंग का काम पार्ट टाइम करता था। पिता ने बताया कि उसका बेटा रविवार की रात करीब 11 बजे खाना खाने के बाद अपने भाई अमन और अपने एक दोस्त के साथ आइसक्रीम खाने के लिए घंटाघर गए। वहां से तीनों अपने घर आ गए।
लहूलुहान हालत में था नमन
नमन कुछ देर के लिए एक गली के तिराहे पर रुक गया, जबकि अमन और दोस्त घर चले गए। जब नमन 15 से 20 मिनट तक घर नहीं आया ताे अमन वापस उसे देखने के लिए आया। घर से मात्र 50 मीटर की दूरी पर नमन पर लहूलुहान शव पड़ा था। जिसके बाद अमन और मोहल्ले का ही एक युवक नमन को उठाकर जिला अस्पताल स्कूटी से ले गए। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
अमन का कहना है कि नमन ने इतना बताया कि उसे मोहल्ले के ही सचिन पुत्र सुरेंद्र कुमार ने गोली मारी है। गोली पीठ में लगी और धंस गई। छात्र की हत्या को लेकर मोहल्ले के सैकड़ों लोग मौके पर एकत्रित हो गए।
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पिता सतीश की तहरीर पर सचिन पुत्र सुरेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सचिन के परिवार को पुलिस ने हिरासत में लिया हुआ है। वह फरार है।
कुख्यात बदमाश बनने के लिए तो नहीं दिया वारदात को अंजाम
मोहल्ला पठानपुरा में भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने बताया कि सचिन कुछ नहीं करता था। वह पिछले कई दिनों से युवकों को बोल रहा था कि उसे कुख्यात बदमाश बनना है और इसकी शुरुआत पठानपुरा मोहल्ले से ही करेगा। अब पुलिस मानकर चल रही है कि सचिन ने बदमाश बनने के लिए यह कदम उठाया है। सचिन के पिता सुरेंद्र कुमार रोडवेज विभाग से रिटायर है।
नहीं सामने आ रही कोई वजह
पिता सतीश और मोहल्ले के लोगों का कहना है कि नमन और उनके परिवार का किसी के साथ कभी कोई झगड़ा तक नहीं हुआ। मोहल्ले के सभी लोग हैरत में हैं कि आखिर सचिन ने नमन की हत्या क्यों की। नमन को सभी लोग बेहद शरीफ और व्यवहारिक बता रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।