Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi: वोट की ताकत से परिवर्तन होते देखा है...अब यूपी का मतलब अनलिमिटेड पोटेंशियल, असीमित संभावनाएं, पढ़िए कहां बोले सीएम

    UP News In Hindi बुलंदशहर में प्रबुद्ध सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी पीढ़ी ने 500 वर्षों में पहली बार अयोध्या में रामलला को होली खेलते हुए देखा। प्रबुद्धजन को वोट के सही व गलत प्रयोग से आमजन को सचेत करने का पाठ पढ़ाया। कहा कि जनता ने बहकावे में आकर पहले गलत सरकारों का चुनाव किया जिससे प्रदेश बदनाम हुआ और पहचान खोता रहा।

    By Bhupendra Kumar Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 01 Apr 2024 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    CM Yogi: हमारी पीढ़ी ने 500 वर्षों में पहली बार अयोध्या में रामलला को होली खेलते हुए देखा

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्धजन के समक्ष देश व प्रदेश में विकास की बदलती तस्वीर रखीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहार हमारी विरासत है। पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश के गांवों में होली पर्व पर होली खेले रघुवीरा गाना गाया जाता था, लेकिन तब अयोध्या में रामलला नहीं थे। हमारी पीढ़ी भाग्यशाली है कि जिसने 500 वर्षों में पहली बार अयोध्या में रामलला को होली खेलते हुए देखा हैं। यह परिवर्तन वोट की ताकत से संभव हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी ने कहा कि शानदार कांवड़ यात्रा का आयोजन हो रहा है। महिलाओं के साथ ही समाज के हर वर्ग के सुरक्षित हैं। साथ ही उन्होंंने पिछली सरकारों में परिवारवाद, गुंडों को संरक्षण से अराजकता का माहौल होने से प्रदेश को बदनाम करने व पिछड़ा होने का कारण बताया। मुख्यमंत्री प्रबुद्धजन से अपील कि आपको आमजन को वोट के सही प्रयोग व दुरुपयोग के फर्क को समझाना होगा।

    राजनीति दल की खबर के लिए यहां क्लिक करें

    प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे

    सोमवार को दोपहर 2.05 बजे निकुंज हाल में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने जनता ने वोट का सही प्रयोग करके भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाई। अब यूपी का मतलब अनलिमिटेड पोटेंशियल, असीमित संभावनाएं।

    Read Also: UP Politics: मुरादाबाद-रामपुर में हाशिये पर रही BSP, संभल-अमरोहा में चिंघाड़ा था हाथी, ऐसा रहा था 2014 के चुनाव का परिणाम

    सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में सबसे अच्छे हस्तशिल्पी हैं, सबसे योग्य युवा हमारे पास, हम हाथ क्यों फैलाएंगे। हम अपनी ऊर्जा व स्वाभिमान से प्रदेश को आगे बढ़ाएंगे। उत्तर प्रदेश आज मोदी जी के नेतृत्व में देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन रहा है। पहले कोई निवेश नहीं करना चाहता था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश में साढ़े दस लाख करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव को जमीन पर उतारा है। इस निवेश का लाभ युवाओं को रोजगार के रूप में होगा। विकास कार्य होंगे।

    जातिवाद नहीं, हमें राष्ट्रवाद चाहिए

    मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक, चिकित्सक, व्यापारी, सीए, संत समाज आदि प्रबुद्ध वर्ग समाज को मानसिक रूप से तैयार करें कि हमें जातिवाद नहीं, हमें राष्ट्रवाद चाहिए। हमें परिवारवाद नहीं, सबका साथ सबका विकास चाहिए। सरकारें पहले भी थी, अटल जी की सरकार को छोड़ दें, तो पिछली 15 सरकारों ने गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाएं नहीं बनाई। तब क्यों नहीं फ्री राशन नहीं दिया, फ्री स्वास्थ्य, छत नहीं दी, युवाओं को नौकरी व बेटियों की सुरक्षा नहीं दी।