Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'औरंगजेब आतताई नहीं, बादशाह था', अबु आजमी के बाद कांग्रेस MP इमराद मसूद का बयान; मचा सियासी घमासान

    Updated: Thu, 06 Mar 2025 05:30 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने औरंगजेब की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि औरंगजेब आततायी नहीं बल्कि बादशाह था। इमरान मसूद के इस बयान पर सियासी प्याले में तूफान उठ गया है। औरंगजेब पर बयानबाजी को लेकर राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मची है। इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेस सांसद के बयान का वीडियो प्रसारित होते ही सियासी प्याले में तूफान उठा गया।

    Hero Image
    कांग्रेस सांसद मसूद ने पढ़े औरंगजेब की शान में कसीदे। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आसिम आजमी के बाद अब कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने औरंगजेब की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि औरंगजेब आततायी नहीं, बल्कि बादशाह था। उसने 50 साल तक देश पर शासन किया। उस समय की जीडीपी देखिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इतिहास देखेंगे तो पता चलेगा कि देश को मुगलों ने नहीं, अंग्रेजों ने लूटा था। हालांकि वह औरंगजेब को महान बताने या आततायी स्वीकारने से बचते हुए शासक बताते रहे। इंटरनेट मीडिया पर कांग्रेस सांसद के बयान का वीडियो प्रसारित होते ही सियासी प्याले में तूफान उठा गया।

    औरंगजेब पर बयानबाजी को लेकर राजनीति तेज

    औरंगजेब पर बयानबाजी को लेकर राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मची है। औरंगजेब की तारीफ करने पर जहां महाराष्ट्र के सपा विधायक अबु आसिम आजमी को विधानसभा से मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया, वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा विधायक के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए यहां तक कह दिया कि सपा आजमी को यूपी भेजे, इलाज होगा।

    इन सबके बीच अब सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में औरंगजेब की उपलब्धियां गिना दीं। मुगल शासन की शान में कसीदाकारी करते हुए कांग्रेस सांसद के बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ तो उस पर अलग-अलग प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गईं।

    कांग्रेस सांसद का वीडियो हो रहा वायरल

    इसमें औरंगजेब के कार्यकाल की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। प्रसारित बयान पर जब कांग्रेस सांसद से बात की गई तो उन्होंने कहा कि औरंगजेब हो या अकबर, कोई भी मुगल देश से कुछ लूटकर नहीं ले गया। मुगल यहीं पैदा हुए और यहीं मरे। आज भी मुगलों के वंशज कोलकाता की गलियों में बर्तन साफ और चाय बेचकर गुजारा कर रहे हैं।

    देश को मुगलाें ने नहीं, बल्कि अंग्रेजों ने लूटा था। सांसद ने कहा कि हम जिन्ना के समर्थक नहीं हैं। कांग्रेस ने जिन्ना का समर्थन नहीं किया था। देश विभाजन का समर्थन जिन्ना और हिंदू महासभा ने किया था।

    चर्चा में रहा था बोटी-बोटी वाला बयान

    लोकसभा चुनाव 2014 में कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने देवबंद में एक सभा के दौरान भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के दावेदार नरेंद्र मोदी को चेतावनी देते हुए बोटी-बोटी करने का बयान दिया था। इसका वीडियो भी प्रसारित हुआ था।

    इस बयान को लेकर इमरान काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि इस बयान के लिए उन पर केस दर्ज और उन्हें जेल में रहना पड़ा था। इसके बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय सचिव बनाने के साथ ही दिल्ली प्रदेश का प्रभारी बनाया गया था।

    इसे भी पढ़ें- 'अबू आजमी से जानबूझकर बयान दिलवाया गया क्योंकि...', SP विधायक के औरंगजेब वाली टिप्पणी पर संजय राउत का आरोप