'अबू आजमी से जानबूझकर बयान दिलवाया गया क्योंकि...', SP विधायक के औरंगजेब वाली टिप्पणी पर संजय राउत का आरोप
शिवसेना (UBT) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उनके बयान को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अबू आजमी को यह बयान दिलवाया गया है ताकि धनंजय मुंडे मामले पर चर्चा न हो। संजय राउत ने दावा किया कि मुख्यमंत्री ने खुद उन्हें फोन किया और कहा कि अगर आप इस्तीफा नहीं देंगे तो मुझे आपको बर्खास्त करना होगा।

एएनआई, मुंबई। महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी विधायक अबू आजमी (Abu Azmi Aurangzeb Row) ने मुगल शासक औरंगजेब को लेकर विवादित टिप्पणी की थी।
उन्होंने औरंगजेब को कुशल शासक बताया था। वहीं, उन्होंने कहा था कि औरंगजेब ने अगर मंदिर के साथ-साथ मस्जिद भी तुड़वाई थी। हालांकि, उन्होंने अपने बयान पर माफी भी मांग ली, लेकिन महाराष्ट्र में अबू आजमी की टिप्पणी एक सियासी मुद्द बन चुका है।
इसी बीच शिवसेना (UBT) के दिग्गज नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने उनके बयान को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि अबू आजमी को यह बयान दिलवाया गया है ताकि धनंजय मुंडे मामले पर चर्चा न हो।
संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने खुद मुंडे को फोन किया और उनका इस्तीफा मांगा।
धनंजय मुंडे को मंत्री बनाकर फडणवीस ने बड़ी गलती की: संजय राउत
राउत ने कहा, "वह (धनंजय) ठीक हैं, उनका स्वास्थ्य पूरी तरह से ठीक है। मुख्यमंत्री ने खुद उन्हें फोन किया और कहा कि अगर आप इस्तीफा नहीं देंगे तो मुझे आपको बर्खास्त करना होगा। धनंजय को मंत्री पद की शपथ दिलाना सबसे बड़ी गलती थी।"
बता दें कि मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक धनंजय मुंडे ने मंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया, जिसे फडणवीस ने स्वीकार कर लिया और आगे की कार्रवाई के लिए राज्यपाल को भेज दिया।
क्या है मामला?
सरपंच संतोष हत्याकांड में महाराष्ट्र की महायुति सरकार में मंत्री रहे धनंजय मुंडे विवादों में घिर गए थे। SIT ने अपनी चार्जशीट में मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीकि कराड को बीड जिले में जबरन वसूली का विरोध करने वाले सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मास्टरमाइंड के रूप में नामजद किया था।
इससे पहले देवंद्र फडणवीस ने अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल को चिट्ठी लिखकर कहा था कि धनंजय मुंडे को मंत्री पद से इस्तीफा देना होगा।
यह भी पढ़ें: Beed Sarpanch Murder: बीड जिले में अपना प्रभुत्व कायम करना चाहता था हत्यारोपी कराड, चार्जशीट में बड़ा खुलासा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।