Beed Sarpanch Murder: बीड जिले में अपना प्रभुत्व कायम करना चाहता था हत्यारोपी कराड, चार्जशीट में बड़ा खुलासा
महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में सीआईडी ने चार्जशीट में बड़े खुलासे किए हैं। चार्जशीट के अनुसार सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले का मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड बीड जिले में अपना प्रभुत्व कामय करना चाहता था इसलिए उसने यहां दबदबा बनाए रखने और विकास परियोजनाओं से पैसे निकालने के लिए बीड जिले में कई आपराधिक गिरोह बनाए थे।

पीटीआई, मुंबई। महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में सीआईडी ने चार्जशीट में बड़े खुलासे किए हैं। चार्जशीट के अनुसार सरपंच संतोष देशमुख हत्या मामले का मास्टरमाइंड वाल्मीक कराड बीड जिले में अपना प्रभुत्व कामय करना चाहता था, इसलिए उसने यहां दबदबा बनाए रखने और विकास परियोजनाओं से पैसे निकालने के लिए बीड जिले में कई आपराधिक गिरोह बनाए थे।
पीड़ितों का अपहरण कर परेशान करता था कराड
मामले की जांच एजेंसी अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के जांच अधिकारी के सामने पेश हुए एक गुप्त गवाह के हवाले से आरोप पत्र में कहा गया है कि जबरन वसूली की रकम न मिलने पर कराड बेहद गुस्सा हो जाता था और पीड़ितों का अपहरण या हमला करके उन्हें परेशान करता था।
मध्य महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में बीड जिले की एक अदालत के समक्ष पिछले सप्ताह देशमुख की हत्या और दो संबंधित मामलों, जिनमें से एक जबरन वसूली का है, उसमें दायर किए गए विशाल आरोप पत्र में पांच गुप्त गवाहों के बयान शामिल हैं।
आरोपपत्र में सरपंच को प्रताडि़त करने के वीडियो और तस्वीरें शामिल
जब सरपंच संतोष देशमुख को प्रताडि़त किया जा रहा था, तब हमलावरों ने 15 वीडियो बनाए थे। आठ तस्वीरें खींचने के साथ ही दो वीडियो कॉल भी किए थे। ये बातें आरोपपत्र में कही गई हैं। ये वीडियो और तस्वीरें पिछले सप्ताह बीड जिले की एक अदालत में सीआइडी द्वारा पेश किए गए आरोपपत्र का हिस्सा हैं। एक अधिकारी ने आरोपपत्र का हवाला देते हुए बताया कि वीडियो महेश केदार नामक एक आरोपित के स्मार्टफोन से शूट किए गए थे।
हत्या की वीभत्स तस्वीरें सामने आने पर बीड जिले के कुछ हिस्सों में रहा बंद
सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से संबंधित वीभत्स तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर सामने आने के बाद मंगलवार को महाराष्ट्र के बीड जिले के कुछ हिस्सों में बंद रहा। पुलिस ने बताया कि जिले के केज और पटोदा में पूर्ण बंद रहा, वहीं कुछ अन्य हिस्सों में आंशिक बंद रहा।
वहीं, शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने सरपंच की हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और आरोपितों को मौत की सजा देने की मांग की। पार्टी की पुणे इकाई के अध्यक्ष प्रमोद भांगिरे ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हत्या से संबंधित जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार राकांपा नेता धनंजय मुंडे के करीबी वाल्मिक कराड का पुतला जलाया।
सरपंच हत्या कांड में चौतरफा घिरे धनंजय मुंडे का फडणवीस मंत्रिमंडल से इस्तीफा
महाराष्ट्र के बीड जिले के सरपंच संतोष देशमुख हत्याकांड में चौतरफा घिरे सरकार में राकांपा कोटे से मंत्री धनंजय मुंडे ने मंगलवार को त्यागपत्र दे दिया। उनके पीए प्रशांत जोशी ने मंगलवार सुबह उनका त्यागपत्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपा। फडणवीस ने त्यागपत्र स्वीकार कर उसे राज्यपाल के पास भेज दिया। राज्यपाल ने भी उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
धनंजय मुंडे को त्यागपत्र दे देना चाहिए- फडणवीस
फडणवीस ने पहले ही उप मुख्यमंत्री अजीत पवार और राकांपा नेता प्रफुल पटेल को पत्र लिखकर कहा था कि धनंजय मुंडे को त्यागपत्र दे देना चाहिए। मुंडे पिछले तीन महीने से बीड जिले के मस्साजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के बाद से विवादों में घिर गए थे। इस हत्याकांड का मास्टरमाइंट उनके एक सहयोगी वाल्मीक कराड को बताया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।