Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चलती ट्रेन में बदमाशों का तांडव; महिलाओं से की अभद्रता, चाकू मारे, गहने-नकदी लेकर फरार

    Updated: Wed, 13 Nov 2024 07:51 PM (IST)

    सहारनपुर में चलती ट्रेन में बदमाशों ने यात्रियों को लूट लिया। बदमाशों ने चार यात्रियों को चाकू मारकर घायल कर दिया और महिलाओं से अभद्रता की। बदमाशों ने कुल 10 यात्रियों से मारपीट कर मोबाइल और नकदी लूट ली। घायल यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में जीआरपी ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बदमाशों ने ट्रेन में घुसकर लूटपाट की। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, सहारनपुर। सहारनपुर में बुधवार को एक ट्रेन में यात्रियों से लूटपाट हुई। अमृतसर से पूर्णिया कोर्ट जा रही जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन में बदमाश घुस गए और चार यात्रियों को चाकू मारकर व महिलाओं से अभद्रता कर नकदी और मोबाइल लूट लिए। ट्रेन दोपहर करीब 12 बजे यमुनानगर के जगाधरी रेलवे स्टेशन पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यात्रियों के मुताबिक, यहां से चार बदमाश जनरल कोच में सवार हुए। ट्रेन जैसे ही वहां से निकली, बदमाशों ने यात्रियों को चाकुओं से आतंकित कर लूटपाट शुरू कर दी। कुछ यात्रियों ने विरोध किया तो बदमाशों ने चार लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया।

    कुल 10 यात्रियों से मारपीट कर हुई लूट

    यात्रियों ने बताया कि कुल 10 यात्रियों से बदमाशों ने मारपीट की और मोबाइल और नकदी लूट ली। जैसे ही ट्रेन की गति धीमी हुई बदमाश कूदकर भाग निकले। ट्रेन जब सहारनपुर पहुंची तो सूचित किया गया।

    यात्रियों का उपचार कराया गया

    राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने घायल यात्रियों का उपचार कराया। इस संबंध में जीआरपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि यात्रियों की तरफ से तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    घायल यात्रियों में विवेक कुमार, दिलखुश कुमार, नेपाली कुमार व दिवाना कुमार निवासी बिहार का नाम है। ये सभी मजदूरी करते हैं। घर जाने के लिए व्यास स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए थे। लूटपाट के शिकार अन्य यात्री जनसेवा एक्सप्रेस से ही घर चले गए, जबकि घायल यात्रियों को तहरीर लेने के बाद दूसरी ट्रेन से रवाना कर दिया गया।

    इसे भी पढ़ें- UP News: सात फेरे लेने के लिए बैठा था दूल्हा, तभी पहुंची पहली पत्नी ने खाेल दी पाेल; आफत में फंसे बराती

    पैसों की लेनदेन को लेकर दो पक्ष भिड़े

    चिलकाना। सहारनपुर रोड पर साईफन से आगे बुधवार देर शाम सहारनपुर रोड स्थित एक नर्सरी में ग्राम बुड्डाखेड़ा व सहारनपुर नगर के एक मोहल्ला निवासी दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसमें दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

    दोनों घायलों को पुलिस ने मेडिकल के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी कपिल देव ने बताया है कि झगड़े की सूचना मिली थी। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। घटना चूंकि देहात कोतवाली क्षेत्र में हुई है। इसलिये अग्रिम कारवाई के लिए दोनों पक्षों को थाना कोतवाली देहात जाने की हिदायत कर दी गयी।