दादी की अस्थियां लेकर जा रहे बालक को डंपर ने चपेट में लिया, मौत
सरसावा क्षेत्र में यमुना पुल पर हुआ हादसा। ...और पढ़ें

दादी की अस्थियां लेकर जा रहे बालक को डंपर ने चपेट में लिया, मौत
संवाद सूत्र, जागरण. सरसावा (सहारनपुर) : अपने पिता के साथ दादी की अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहे 11 वर्षीय बालक को यमुना नदी के पुल पर डंपर ने चपेट में ले लिया। गंभीर रूप से घायल बालक को मेडिकल कालेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को बरामद कर लिया है, जबकि चालक फरार है। स्वजन की ओर से मामले में तहरीर दी गई है।
रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे हिमाचल प्रदेश के पालमपुर के मुहल्ला वालवाच कालोनी निवासी कपिल परिवार के साथ अपनी मां की अस्थियां लेकर हरिद्वार जा रहे थे। जब वे हरियाणा से यूपी सीमा में यमुना पुल पर पहुंचे तो उन्होंने कार रोक ली। इसी दौरान उनका 11 वर्षीय बेटा अर्णव सड़क के किनारे खड़ा हो गया। तभी पीछे से आ रहे खनन से भरे डंपर ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे के बाद बालक बेसुध होकर सड़क पर गिर गया, जिससे परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर थाना सरसावा की शाहजहांपुर चौकी पुलिस ने बालक को सरकारी गाड़ी से मेडिकल कालेज पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष प्रवेश शर्मा ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।