शिविर में 15 यूनिट रक्त एकत्र
अंबेहटा में कोरोना काल में ब्लड बैंक में रक्त कमी को पूरा करने के लिए जय हिद सामाजिक संस्था के तत्वाधान में गुरुवार को शिविर लगा जहां शिवालिक बैंक के ...और पढ़ें

सहारनपुर, जेएनएन। अंबेहटा में कोरोना काल में ब्लड बैंक में रक्त कमी को पूरा करने के लिए जय हिद सामाजिक संस्था के तत्वाधान में गुरुवार को शिविर लगा, जहां शिवालिक बैंक के चैयरमेन यशवीर गुप्ता के प्रतिष्ठान पर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक शिविर लगा, जिसमें पन्द्रह यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि किसी भी जरूरतमंद को रक्तदान करना जीवन में सबसे बड़ा पुण्य है। इसके लिए सभी युवाओं सहभागिता करनी चाहिए।
इस दौरान जिला चिकित्सालय सहारनपुर से सुधीर गुप्ता, विदुशी गुप्ता, आबिद हसन, मौ. जुनेद व जयहिद सामाजिक संस्था के सदस्य आशीष शर्मा, उमंग शर्मा, सुमित सिघल, हर्ष जैन, अंकित जैन व हर्षित आर्य आदि मौजूद रहे।
कोरोना ही अन्य अन्य बीमार भी चपेट में ले रही
लखनौती: कोरोना के कारण लोगों में दहशत है। अब वायरल, टायफाइड व मौसमी बुखार, नजला खांसी ने लोगों की परेशानियां में डाल रखा है। बुखार आते ही कोरोना की दहशत के चलते अब लोगों की सांसे थमने लगती हैं।
क्षेत्र के भी काफी संख्या में लोग इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। कोरोनाकाल में क्षेत्र में वायरल, टायफाइड व मौसमी बुखार, नजला खांसी जैसी कई तरह की बीमारियों ने लोगों को घेर लिया है। कई दिन तक बिना चेकअप कराए ही अनेक बीमार लोग इधर-उधर से दवा लेकर काम चला रहे हैं। यही नहीं इस तरह के लोग घर से बाहर भी डर के मारे निकल नहीं रहे हैं।
इस बारे में गंगोह सीएचसी प्रभारी डा. रोहित वालिया का कहना है कि बीमारी कोई भी हो। उसे छिपाएं नहीं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।