आजम खां के खिलाफ यतीमखाना प्रकरण में गवाह न आने से टली सुनवाई, अब एक सितंबर को होगी गवाही
रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के खिलाफ यतीमखाना मामले में सुनवाई टल गई। बचाव पक्ष का गवाह नहीं आने के कारण आजम खां के वकील ने कोर्ट से समय मांगा। अब इस मामले की अगली सुनवाई 1 सितंबर को होगी। यह मामला 2016 में यतीमखाना बस्ती को जबरन खाली कराने से जुड़ा है जिसमें आजम खां समेत कई लोग नामजद हैं।
जागरण संवाददाता, रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां के खिलाफ यतीमखाना प्रकरण में बचाव पक्ष का गवाह नहीं आया। इस पर आजम खां के अधिवक्ता ने न्यायालय में स्थगन प्रार्थना पत्र देकर समय मांग लिया। इसके चलते सुनवाई नहीं हो सकी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सीमा राणा ने बताया कि अब एक सितंबर को सुनवाई होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।