Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई, OTS योजना में भी नहीं जमा किया बिल; विभाग ने पूरे गांव की बिजली काटी

    Updated: Wed, 01 Jan 2025 08:49 AM (IST)

    UP Electricity उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बिजली बिलों का भुगतान न करने पर पूरे गांव की बिजली काट दी गई। जटपुरा गांव में 158 उपभोक्ताओं पर 32 लाख रुपये का बिल बकाया था। विभाग ने ओटीएस के तहत नोटिस भेजा लेकिन ग्रामीणों ने भुगतान नहीं किया। इसके बाद बिजली विभाग ने कार्रवाई करते हुए पूरे गांव की बिजली आपूर्ति रोक दी।

    Hero Image
    बिजली बिल न भरने पर पूरे गांव की बिजली गुल- प्रतिकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, रामपुर। बिल न जमा करने पर बिजली विभाग ने मंगलवार को पूरे गांव की बिजली काट दी। 4,000 की आबादी वाले जटपुरा गांव में बिजली विभाग के 158 उपभोक्ताओं पर 32 लाख बिजली का बिल बकाया है। जिसके लिए विभाग ने ओटीएस (वन टाइम सेटलमेंट) के तहत गांव के उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उन्हें नोटिस भेजा था। इसके बाद भी ग्रामीणों ने बकाया बिल नहीं जमा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, ग्राम प्रधान उस्मान अली सहित ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें बिजली का बिल मिला ही नहीं जिसके चलते बिल जमा नहीं किया गया। खौद बिजली घर से जटपुरा गांव में बिजली आपूर्ति दी जाती है। बिजली विभाग ने इस गांव में 158 उपभोक्ताओं को कनेक्शन दे रखा है।

    गांव में हो गया 32 लाख का बिजली बकाया

    ग्रामीणों ने काफी समय से बिल जमा नहीं किया। जिसके चलते विभाग ने बिल वसूली के लिए एक मुश्त समाधान के उपभोक्ताओं को चिह्नित कर उनकी सूची तैयार की। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि गांव पर 32 लाख रुपये का बकाया हो गया। बिल जमा करने के लिए सभी उपभोक्ताओं को नोटिस दिया गया।

    गांव में विभाग ने बकाया जमा करने के लिए कैंप लगाया। गांव के चार लोगों ने ही बिल जमा करने को रजिस्ट्रेशन कराया। अधिकारी देर शाम तक बकाया बिल जमा करने के लिए उपभोक्ताओं के आने का इंतजार करते रहे। लेकिन कोई नहीं आया। जिसके बाद उन्होंने गांव की मौजूदा स्थिति से विभाग के उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। उनके दिशा निर्देश पर पूरे गांव की बिजली आपूर्ति रोक दी गई।

    एसडीओ असबनी वेदी ने बताया कि नोटिस जारी करने पर भी भुगतान नहीं किया। जिसके बाद बिजली आपूर्ति रोकने की कार्रवाई की गई है।

    इसे भी पढ़ें: संभल मामले पर फिर गरमाई सियासत, मस्जिद के पास बन रही पुलिस चौकी को लेकर ओवैसी का बड़ा दावा; DM ने दिया रिएक्शन