Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबाड़ गोदाम में धमाके से एक की मौत, एसपी विद्या सागर मिश्र मौके पर पहुंचे; घनी आबादी में तेज आवाज से सहमे लोग

    Updated: Sun, 18 May 2025 01:48 PM (IST)

    रामपुर शहर के गंज कोतवाली क्षेत्र में एक कबाड़ के गोदाम में तेज़ धमाका हुआ जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर कबाड़ तोड़ रहा था और माना जा रहा है कि धमाका केमिकल के डिब्बों के कारण हुआ। पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने घटनास्थल का दौरा किया और जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस गोदाम मालिक की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    थाना गंज क्षेत्र में चौकी रज्जड़ के निकट धमाके के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी विद्यासागर मिश्र।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। शहर की घनी आबादी में रविवार दोपहर एक कबाड़ के गोदाम में तेज धमाके ने लोगों के दिल दहला दिए। धमाके से एक मजदूर की मौत हो गई। मजदूर गोदाम में रखे कबाड़ को तोड़ रहा था। माना जा रहा है कि इसमें कोई केमिकल के डिब्बे भी थे, जिन पर चोट लगने से धमाका हुआ है। जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र भी पहुंच गए। कबाड़ का यह गोदाम गंज कोतवाली क्षेत्र के चौकी रझड़ मोहल्ले में घनी आबादी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि गोदाम में केमिकल के डिब्बे रखे थे। यह गोदाम मुहल्ला पंजाबियान के नन्हे का बताया गया है। घटना के समय गोदाम में सिविल कोतवाली क्षेत्र के ताश का मझरा गांव निवासी 18 साल का साबिर काम कर रहा था। धमाके के बाद वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल भेज गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

    थाना गंज क्षेत्र में चौकी रज्जड़ के निकट धमाके के बाद घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी विद्यासागर मिश्र।

    पुलिस को दिए केस दर्ज करने के निर्देश

    गोदाम में रखे केमिकल के डिब्बे कहां से आए थे और उनमें कौन सा केमिकल था, इसकी जांच कराई जाएगी। गोदाम के मालिक की भी तलाश की जा रही है। गंज कोतवाली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।

    नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ। 

    ये भी पढ़ेंः पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कार्रवाई कर दिया बड़ा संदेश! लापरवाही बरतने पर दो इंस्पेक्टरों का तबादला

    ये भी पढ़ेंः घाेड़ी चढ़ने से पहले लड़खड़ाए 'दूल्हे राजा' के कदम... दुल्हन के जवाब से तमतमाए लड़के वाले, थाने पहुंचे बराती