रामपुर में ऑफिसर करेंगे पौधरोपण का सत्यापन, जनपदीय अधिकारियों की टीमों का किया गठन
जनपद में कराए गए पौधारोपण का सत्यापन अब अधिकारी करेंगे। इसके लिए जनपदीय अधिकारियों की टीमें गठित की गई हैं, जो सभी विभागों द्वारा किए गए करीब 2 ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, रामपुर। जनपद में हुए पौधारोपण का अधिकारी सत्यापन करेंगे। इसके लिए जनपदीय अधिकारियों की टीमों का गठन किया गया है। यह टीमें सभी विभागों के द्वारा कराए गए पौधरोपण का सत्यापन कर रिपोर्ट देंगी। जनपद में सभी विभागों के द्वारा करीब 22 लाख से अधिक पौधरोपण कराया गया था।
प्रदेश भर में हर साल पौधरोपण किया जाता है। इसके लिए सभी जनपदों को लक्षय शासन स्तर से आवंटित कर पौधरोपण कराया जाता है। जून-जुलाई से पौधरोपण अभियान आरंभ होकर पूरे मानसून चलता है। मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चन्द्र ने विभिन्न विभागों की ओर से रोपित पौधों का सत्यापन कराने के निर्देश दिए है।
जनपदीय अधिकारियों की टीम बनाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं ताकि यह पता लग सके कि कितने पौधे सुरक्षित बचे हैं। साथ ही अगले साल के लिए तैयारी करने के भी निर्देश दिए। खास तौर से पौधरोपण को भूमि का चयन करने के भी निर्देश दिए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।