Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में अवैध न‍िर्माण पर लगाए गए लाल न‍िशान, कभी भी चल सकता है बुलडोजर; मचा हड़कंप

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 10:50 PM (IST)

    मिलक के रठौंडा शिव मंदिर मार्ग पर अवैध निर्माण को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। मार्ग के दोनों किनारों पर बने अवैध निर्माणों को चिह्नित कर लाल निशान लगाए गए हैं जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम और राजस्व टीम ने यह कार्रवाई की है। अतिक्रमणकारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है जिसके बाद प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा।

    Hero Image
    अतिक्रमण पर अब कभी भी चल सकता है बुलडोजर।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, मिलक। रठौंडा शिव मंदिर को जाने के लिए मुख्य मार्ग के दोनों छोरों पर अवैध निर्माण पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। इसको लेकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया है। अब कभी भी अतिक्रमण पर बुलडोजर चल सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रावण मास में रठौंडा शिव मंदिर के मेला मैदान में मेला लगता है। हजारों की संख्या में कांवड़िया हरिद्वार और बृजघाट से पवित्र गंगाजल लेकर आते हैं। मंदिर में स्थित ऐतिहासिक स्वयंभू शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। इसके साथ ही स्थानीय और देश के कोने-कोने से श्रद्धालु मंदिर में शिवलिंग का जलाभिषेक करने आते हैं और बेलपत्र के साथ प्रसाद आदि चढ़ाते हैं। मंदिर मार्ग पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ है। जिससे मुख्य चौराहा और मार्ग संकरा हो गया है।

    शुक्रवार को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के साथ निरीक्षण किया था। उन्होंने मार्ग और चौराहे पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एसडीएम आनंद कुमार कनौजिया, नायब तहसीलदार सीमा गंगवार राजस्व टीम को लेकर मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने लेखपाल के द्वारा नापजोख कराई। वही पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने अवैध अतिक्रमण पर लाल निशान लगा दिए थे।  अतिक्रमण करने वालों को स्वयं अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई। इसके बाद दुकानदारों में हड़कंप मच गया।

    कुछ दुकानदारों ने किए गए अतिक्रमण को स्वयं ही ढहा दिया। वही अभी भी दुकानदारों ने अतिक्रमण नहीं हटाया। पीडब्ल्यूडी के जेई धीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोमवार को अतिक्रमण करने वालों के लिए नोटिस दिया जाना था, लेकिन बारिश के कारण टीम नहीं पहुंच सकी। अतिक्रमण करने वालों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है। चिन्हित किए गए अतिक्रमण पर लाल निशान लगा दिए गए हैं। अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को नोटिस दिए जाएंगे। नोटिस देने के बाद समय सीमा समाप्त होने पर अतिक्रमण गिराने की कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस जिले में झमाझम बारिश, सौ से ज्यादा स्कूलों में भरा पानी, बच्चे भीगते हुए पहुंचे विद्यालय