Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में झमाझम बारिश, सौ से ज्यादा स्कूलों में भरा पानी, बच्चे भीगते हुए पहुंचे विद्यालय

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:53 PM (IST)

    रामपुर में रविवार मध्यरात्रि से सोमवार सुबह तक हुई भारी बारिश से मौसम सुहावना हो गया लेकिन शहर की सड़कों और बाजारों में जलभराव हो गया। जिले के सौ से अधिक परिषदीय स्कूलों में पानी भर गया जिससे विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्कूल पहुंचने में कठिनाई हुई। चमरौआ सैदनगर स्वार-टांडा मिलक बिलासपुर और शाहबाद के कई स्कूलों में जलभराव की गंभीर स्थिति है।

    Hero Image
    झमाझम बारिश से सौ से ज्यादा स्कूलों में भरा पानी।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। रविवार की मध्य रात्रि से आरंभ हुई झमाझम बारिश सोमवार की सुबह 11 बजे तक जारी थी। इससे मौसम सुहावना होने व शहर की सड़कों, गलियों व बाजारों में जलभराव होने के साथ ही जिले के सौ से ज्यादा परिषदीय स्कूलों में भी पानी भर गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार की सुबह स्कूल खुलने पर अधिकांश स्कूलों के बच्चे व स्टाफ भी बूंदों के बीच ही भीगते हुए स्कूलों में पहुंचे। जनपद में 1596 परिषदीय विद्यालय हैं। इनमें 339 स्कूल पेयरिंग के चलते बंद किये हैं जो स्कूल संचालित हैं। 

    उनमें विकासखंड चमरौआ, सैदनगर, स्वार-टांडा, मिलक, बिलासपुर व शाहबाद के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में सौ से ज्यादा स्कूलों के परिसर में जलभराव हो गया है। 

    कई स्कूल ऐसे हैं, जिनके परिसर के साथ साथ के कक्षा व रसोई तक मे बारिश का पानी भर गया हैं। जलभराव के कारण बच्चों व अध्यापकों को मशक्कत करके स्कूलों में पहुंचना पड़ा। 

    जिन स्कूलों में अधिक जल भराव की स्थिति 

    • प्राथमिक विद्यालय चिकना
    • प्राथमिक विद्यालय कोयली
    • कंपोजिट स्कुल,  मड़ैया उदयराज
    • कंपोजिट स्कुल, अहमदनगर खेड़ा 
    • प्राथमिक स्कूल, बरखेड़ा
    • प्राथमिक स्कूल शहजाद नगर
    • प्राथमिक स्कूल अलीगंज बेनजीर 
    • प्राथमिक स्कूल भवरका