Khatu Shyam: खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन में रातभर झूमे लोग, महिलाओं ने भी भक्ति भाव में जमकर किया नृत्य
UP News श्री श्याम युवा मंडल कमेटी की ओर से रविवार की रात बिजारखाता गांव में खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें बाहर से आए भजन गायक ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, मसवासी (रामपुर)। श्री श्याम युवा मंडल कमेटी की ओर से रविवार की रात बिजारखाता गांव में खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें बाहर से आए भजन गायकों ने भजनों की ऐसी रसधार बहाई की श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे।
संकीर्तन में सर्वप्रथम श्री खाटू श्याम बाबा की प्रतिमा के सम्मुख अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। इसके बाद उत्तराखंड बाजपुर से आए भजन गायक अर्चित ग्रोवर ने खाटू श्याम बाबा के भजन सुनाए। इसके बाद दिल्ली से आए भजन गायक बाबी भैया के द्वारा श्याम बाबा के भजनों की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। इसके बाद नन्हे मुन्ने भजन गायक अरनव सक्सेना ने भजन सुनाकर सभी का मन मोह लिया।
पूरी रात झूमते रहे श्रद्धालु
भजन गायक शेखर जयसवाल ने खाटू श्याम बाबा और भोलेनाथ के एक से बढ़कर एक भजन सुनाए और भजनों की ऐसी रसधार बहाई कि श्रद्धालु पूरी रात झूमते रहे। इस दौरान महिलाओं ने भक्ति भाव में खोकर जमकर नृत्य किया। आरती के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।