Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग से अश्लील चैट करने वाले दारोगा-सिपाही पर ग‍िरी गाज, SP ने क‍िया सस्‍पेंड

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 10:05 PM (IST)

    रामपुर में दुष्कर्म पीड़िता से अश्लील बातें करने और व्हाट्सएप चैट डिलीट करने के आरोप में दारोगा और सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया है। महिला ने शिकायत में दारोगा पर अश्लील बातें करने और सिपाही पर चैट डिलीट करने का आरोप लगाया था। एसपी ने मामले की जांच सीओ शाहबाद को सौंपी है और दुष्कर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

    Hero Image
    दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग से अश्लील चैट करने वाले दारोगा-सिपाही सस्‍पेंड।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, रामपुर। दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग से फोन पर अश्लील बातें और व्‍हॉट्सऐप पर चैट करने के आरोपित दारोगा और फोन लेकर चैट डिलीट करने के आरोपी सिपाही को भी एसपी रामपुर ने सस्पेंड कर दिया है। दोनों के निलंबन की जानकारी रामपुर पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा की है। एसपी विद्यासागर मिश्र ने प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई के साथ विस्तृत जांच सीओ शाहबाद को सौंपी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया था कि उसकी नाबालिग पुत्री के साथ दो सगे भाइयों ने दुष्कर्म किया था। इसकी शिकायत उसने आईजीआरएस पोर्टल से दर्ज कराई थी। विवेचना के लिए घर आए दारोगा ने पुत्री का मोबाइल नंबर ले लिया। आरोपित पक्ष को बुलाकर दारोगा ने कार्रवाई करने की बात कही थी।

    कॉल पर की अश्लील बातें

    महिला ने आरोप लगाया कि दारोगा ने नाबालिग पुत्री को व्‍हॉट्सऐप पर कॉल करके अश्लील बातें की। इसके साथ ही व्‍हॉट्सऐप पर अश्लील चैट भी की। इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से किए जाने के बाद हल्के में तैनात सिपाही उसके घर पहुंचा था। उसने पुत्री का फोन लेकर व्‍हॉट्सऐप चैट और कॉल डिटेल डिलीट कर दी। दोनों मां-बेटी को धमकाते हुए पुलिस से उलझने और सरकारी कामकाज में बाधा डालने के इल्जाम में जेल भेजने की धमकी भी दी थी।

    दारोगा और स‍िपाही सस्‍पेंड 

    इसके बाद महिला ने दूसरे दिन एडीजी और डीआइजी को शिकायती पत्र भेजा। बुधवार को दारोगा उदयवीर सिंह और सिपाही सरफराज को निलंबित कर दिया गया। दुष्कर्म के आरोपित अनस और उसके भाई हदीस की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

    यह भी पढ़ें- ‘बाबू तुम्हें… एक बार मिलना चाहता’, दारोगा के ऐसे मैसेज देख युवती के उड़ गए होश, एसपी से की शिकायत तो मची खलबली

    comedy show banner
    comedy show banner