Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘बाबू तुम्हें… एक बार मिलना चाहता’, दारोगा के ऐसे मैसेज देख युवती के उड़ गए होश, एसपी से की शिकायत तो मची खलबली

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 09:25 AM (IST)

    रामपुर में एक दारोगा पर युवती को अश्लील मैसेज भेजने और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप लगा है। युवती ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर शिकायत की है कि दारोगा ने उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजे और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। युवती का कहना है कि वह अपने परिवार के विवाद की शिकायत लेकर थाने गई थी।

    Hero Image
    दारोगा का संदेश- बाबू तुम्हे मरने नहीं दूंगा, एक बार मिलना चाहता

    जागरण संवाददाता, रामपुर। ‘नहीं बाबू तुम्हें नहीं मरने दूंगा, बाबू एक बार मिलना चाहता हूं, जब मेरा साथ है तो कोई कुछ नहीं कह सकता।’ पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर थाने गई युवती को अपने मोबाइल से यह संदेश जांचकर्ता दारोगा ने भेजे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता ने दारोगा पर बार-बार फोन व अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसपी ने सीओ मिलक को जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

    यह है पूरा मामला

    कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर शिकायत की है कि वह गरीब विधवा है। उसकी नाबालिग पुत्री के साथ गलत काम हुआ था, जिसकी उसने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कराई थी। 

    इसके बाद शनिवार को उसके पास एक दारोगा का फोन आया और उसने कोतवाली आने के लिए कहा। दूसरे दिन वह पुत्री को लेकर कोतवाली पहुंची। दारोगा पुत्री को अकेले में ले गया। वहां पूछताछ के दौरान पुत्री का मोबाइल नंबर ले लिया। 

    उसने कहा कि तुम दोनों घर चले जाओ। दूसरे पक्ष को थाने बुलाएंगे तब आ जाना। रात को पुत्री के मोबाइल पर दारोगा ने वाट्सएप और वीडियो काल की। आरोप है कि उसने कहा कि एक बार अकेले में मेरे साथ चलना होगा। 

    सब कुछ सही कर दूंगा इस पर उसकी बेटी ने फोन काट दिया। इसके बाद दारोगा की कई वाट्सएप काल आईं, लेकिन पुत्री ने उन्हें रिसीव नहीं किया। आरोप है कि इसके बाद दारोगा ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाते हुए अश्लील मैसेज भेजे।

    पुत्री ने जब मां को पूरी बात बताई तो वह उसे लेकर कोतवाली गई। वहां उसके सामने दारोगा ने पुत्री से अश्लील बातें करना शुरू कर दिया। कहा कि जब तक तुम लोग मुझे खुश नहीं करोगे। तब तक तुम्हारा मुकदमा नहीं लिखा जाएगा। 

    मना करने पर डांटकर वहां से भगा दिया। महिला ने सुबूत के तौर पर वाट्सएप के स्क्रीनशाट प्रार्थना पत्र में संलग्न किए। 

    आरोपित दारोगा का कहना है कि युवती अपने जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहती है। बेबुनियाद और झूठे आरोप लगा रही है। वाट्सएप पर किए गए अश्लील मैसेज के स्क्रीनशॉट के संबंध में सवाल करने पर दारोगा ने फोन काट दिया।

    सिपाही पर लगाया मैसेज हटाने का आरोप

    पीड़िता ने मंगलवार को एडीजी जोन बरेली के नाम भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि दारोगा की शिकायत से नाराज थाने से घर आए एक सिपाही ने डांटकर बेटी से उसका मोबाइल फोन ले लिया। इसके बाद दारोगा की ओर से भेजे गए सभी मैसेज डिलीट कर दिए।

    मिलक थानाक्षेत्र की एक युवती का शिकायती पत्र मिला है। उसने दारोगा पर अश्लील मैसेज करने का आरोप लगाया है। प्रकरण की जांच सीओ को सौंपी गई है। रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

    -विद्या सागर मिश्र, पुलिस अधीक्षक

    comedy show banner
    comedy show banner