Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur Accident: रामपुर में भीषण हादसा, हज करके लौटे प‍िता और तीन बेटों सह‍ित पांच की दर्दनाक मौत

    Updated: Thu, 04 Jul 2024 01:30 PM (IST)

    स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरमपुर निवासी 60 वर्षीय अशरफ अली व उनकी पत्नी जैतून बेगम हज के लिए गई थीं। बुधवार को हज करके वापस लौट रही थीं। दिल्ली से उन्हें लेने के लिए उनके बेटे नक्शे अली 45) आरिफ उर्फ महबूव अली (38) इंतेकाफ अली (30) आसिफ अली (20) व गांव के ही कार चालक एहसान अली (30) गए थे।

    Hero Image
    हादसे के बाद बुरी तरह क्षति‍ग्रस्‍त कार।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। यूपी के रामपुर में गुरुवार को एक भीषण हादसे में प‍िता और तीन बेटों सह‍ित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हैं, ज‍िन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से पर‍िवार में कोहराम मच गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हज करके लौटे रहे थे वापस 

    स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरमपुर निवासी 60 वर्षीय अशरफ अली व उनकी पत्नी जैतून बेगम हज के लिए गई थीं। बुधवार को हज करके वापस लौट रही थीं। दिल्ली से उन्हें लेने के लिए उनके बेटे नक्शे अली (45) आरिफ उर्फ महबूब अली (38), इंतेकाफ अली (30), आसिफ अली (20) व गांव के ही कार चालक एहसान अली (30) गए थे।

    बस ने रौंदा, पांच लोगों की मौत 

    वापस लौटते समय रामपुर-मुरादाबाद रोड पर मुंढापांडे क्षेत्र में कार को रोडबेस बस ने रौंद दिया। हादसे में हाजी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सबसे छोटा बेटा आसिफ अली व पत्नी जैतून बेगम गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके के लिए रवाना हो गए हैं। मृतकों के घर कोहराम मचा है।

    यह भी पढ़ें: मीरजापुर में बड़ा हादसा: हाईवे पर सुबह की सैर करने गए तीन लोगों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौके पर मौत, एक ने अस्‍पताल में तोड़ा दम

    यह भी पढ़ें: Rampur Crime : रामपुर के स्वार में बेखौफ बदमाश, दुकान में घुसकर वेल्डिंग मिस्त्री की हत्या- जिसने सुना हर कोई रह गया सन्न