Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur Crime : रामपुर के स्वार में बेखौफ बदमाश, दुकान में घुसकर वेल्डिंग मिस्त्री की हत्या- जिसने सुना हर कोई रह गया सन्न

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 09:33 PM (IST)

    पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा और अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और कोतवाल संदीप त्यागी को आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के चाचा की और से पुलिस ने छोटे नवाबुल भूरा नामे अली के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

    Hero Image
    वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हैं। (यूपी पुलिस की प्रतीकात्मक तस्वीर)

    संवाद सूत्र, स्वार। दबंगों ने रंजिश के चलते दुकान पर बैठे वेल्डिंग मिस्त्री को मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के चाचा की ओर से पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 17 साल थी उम्र

    कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पठानों वाला मझरा निवासी 17 वर्षीय समद दो वर्ष से नगर के मुहल्ला रसूलपुर में किराये पर रहकर वेल्डिंग की दुकान पर काम करता था। मुहल्ले का ही छोटे उसका दोस्त है। तीन दिन पहले फोन पर वीडियो देखते समय दोनों में आपस में कहासुनी हो गई थी। इस पर छोटे रंजिश रखने लगा। शनिवार की रात नौ बजे मुहल्ला रसूलपुर नई बस्ती में दुकान पर समद अपने चाचा तस्लीम के साथ चाय पी रहा था।

    अस्पताल ले जाते हुए तोड़ा दम

    इस दौरान दुकान पर बैठे छोटे और समद में कहासुनी होने लगी। छोटे के भाई भी आ गए और समद को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को स्वजन ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सक ने हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। स्वजन घायल को उत्तराखंड के काशीपुर स्थित अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही समद की मृत्यु हो गई। सूचना पर मृतक के स्वजन में चीख-पुकार मच गई।

    कोतवाल संदीप त्यागी ने बताया कि तहरीर मिलने पर चार आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। आरोपितों की तलाश की जा रही है, जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।