Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijli News: कड़ाके की ठंड के बीच घरों में पहुंची टीम ने मचाई खलबली, बिजली विभाग के अभियान में चोरी पकड़ी

    Rampur News बिजली विभाग की टीम ने रामपुर में पिछले दो दिन से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रखा है। बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीम सुबह-सुबह चेकिंग कर रही है। शुक्रवार को करीब 78 घरों में बिजली चोरी पकड़ी तो शनिवार-रविवार को चेकिंग में करीब 65 घरों में बिजली चोरी करते हुए मिली। विभाग के अधिकारियों लोगों से अपील की है कि बिजली चोरी न करें।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 22 Dec 2024 12:07 PM (IST)
    Hero Image
    मोहल्ला मोरी गेट पर छापेमारी करती बिजली विभाग की टीम। सौजन्य विद्युत विभाग

    जागरण संवाददाता, रामपुर। बिजली चेकिंग अभियान रामपुर में दूसरे दिन भी जारी रही। शनिवार की आधी रात के बाद से रविवार की सुबह तक चली चेकिंग में शहर के तीन इलाकों के 65 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग के सभी अधिकारी और मंडल के विभिन्न जिलों की विजिलेंस टीमें एसई महफूज आलम के माल गोदाम स्थित कार्यालय परिसर में जमा हुए। इसके बाद एक्सईएन पीके शर्मा व बेचन राम के नेतृत्व में सभी तीन टीम बनाकर शहर के पहाड़ी गेट, कुंडा व घेर हसन खां में पहुंच गई और घरों में बिजली चेकिंग अभियान चलाया।

    अभियान में 65 घरों में पकड़ी चोरी

    आधी रात के बाद से सुबह तक चले इस अभियान में 65 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। एक्सईएन पीके शर्मा ने बताया कि सभी टीमें चोरी की रिपोर्ट तैयार कर रही हैं। जल्द प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। शुक्रवार की रात 78 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई थी।

    शुक्रवार को भी चला था बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान

    संभल में बड़े स्तर पर बिजली चोरी पकड़े जाने के बाद से यहां भी अभियान चलाने की चर्चा कई दिन से उड़ रही थी लेकिन शुक्रवार की आधी रात माल गोदाम स्थित एसई महफूज आलम के कार्यालय पर जिले भर के एसडीओ, जेई को बिजली कर्मचारियों को एकत्र होने का मैसेज दिया गया। यहां अधिकारियों के पहुंचने पर जनपद के साथ मंडल के अन्य जनपदों की पुलिस की विजिलेंस टीमें भी पहुंच गई। इसके बाद जुटे स्टाफ ने एसई के निर्देशन में चेकिंग का रुख किया।

    दोनों स्थानाें पर 78 घरों में पकड़ी थी चोरी

    अधिशासी अभियंता पीके शर्मा के नेतृत्व में चार एसडीओ व तीन जेई कर्मियों व पुलिस फोर्स के साथ अजीतपुर उपकेंद्र पर पहुंचा और चेकिंग शुरू की। इसी तरह एक टीम मीटर टेस्ट के एक्सईएन बेचन राम के नेतृत्व में चार एसडीओ, तीन जेई व पुलिस फोर्स के साथ कोतवाली में एकत्र होने के बाद रजा इंटर कॉलेज उपकेंद्र इलाके के मोरी गेट मुहल्ले में पहुंची और चेकिंग की।

    इन दोनों स्थानों की घेराबंदी कर रात दो बजे से सुबह छह बजे तक सघन अभियान चलाया। दोनों स्थानों पर 78 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। एसई ने बताया कि चेकिंग में 78 घरों पर 53 किलोवाट की चोरी पकड़ी गई है जिसका राजस्व निर्धारण 68.19 लाख रुपये किया गया है। इस चोरी की प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

    ये भी पढ़ेंः UP News: बरेली पुलिस में बड़ा फेरबदल, एसएसपी अनुराग आर्य ने 529 सिपाहियों के किए तबादले

    ये भी पढ़ेंः बदायूं के भाजपा विधायक हरीश शाक्य की मुश्किलें बढ़ीं, भाई समेत 16 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज

    ड्रोन भी साथ लेकर पहुंची टीम

    पीके शर्मा ने बताया कि अभियान के दौरान कुल 136 घरों में चेकिंग की गई। इस कार्रवाई के दौरान टीमें पूरी तैयारी के साथ गई थी। विरोध की आशंका में ड्रोन कैमरे साथ लेकर गए थे। एसई ने बताया कि एमडी मेरठ के निर्देश पर यह अभियान पश्चिमांचल के 14 जनपद में बिजली चोरी नियंत्रित करने को चलाया जा रहा है।