Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता रानी के जागरण में रात भर झूमे श्रद्धालु

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 27 Oct 2020 12:26 AM (IST)

    केमरी मुहल्ला सिघाडि़यान में देवी स्थान पर युवा हिदू सभा द्वारा माता रानी का जागरण करवाय

    माता रानी के जागरण में रात भर झूमे श्रद्धालु

    केमरी : मुहल्ला सिघाडि़यान में देवी स्थान पर युवा हिदू सभा द्वारा माता रानी का जागरण करवाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम यज्ञ संपन्न करवाया गया। जागरण शुरू होने से पहले श्रद्धालुओं को मास्क वितरित किए गए। इसके साथ ही गेट पर हाथों को सैनिटाइज करवा कर ही उन्हें पंडाल में प्रवेश दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्वप्रथम माता रानी की अखंड ज्योति प्रज्वलित की गई। उसके बाद गुरु वंदना, गणेश वंदना, सरस्वती वंदना तथा ज्योति वंदना के साथ जागरण का शुभारंभ हुआ। बाहर से आए कलाकारों ने सुंदर-सुंदर भजनों के साथ माता रानी का गुणगान किया। किच्छा से आई रजनी ने प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, चलो बुलावा आया है, शेर पर सवार होके आजा शेरावालिए , बेटा बुलाए झट दौड़ी चली आए मां.. आदि भजनों से देर तक श्रोताओं को आनंदित किया। उसके बाद अन्य कलाकारों ने भी प्रस्तुतियां दीं, जिनसे पंडाल का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो उठा। ऐसे में श्रद्धालु भोर होने तक भक्ति गंगा में डुबकियां लगाते रहे। सुबह में चार बजे तारा रानी की कथा की गई। उसके बाद मां जगदंबे की आरती हुई। भोग लगाने के उपरांत प्रसाद वितरित किया गया। पंडित ओमप्रकाश शास्त्री, सभासद पूरन सिंह तोमर, राजकुमार रुहेला प्रीतम सैनी, करन सिंह सैनी, राजपाल सैनी, राम प्रसाद सैनी, राम अवतार सैनी, कन्हैया लाल सैनी, अर्जुन तोमर, सूरजपाल तोमर व लाखन सिंह राजपूत आदि उपस्थित रहे।