गन्ने के खेत में बैठा था कपल, शक हुआ तो गांव वालों ने मचाया शोर… पास जाकर देखा तो बेहोश मिली युवती, मच गया हड़कंप
रामपुर में गन्ने के खेत में ग्रामीणों ने एक प्रेमी युगल को देखा। ग्रामीणों को चोर होने का शक हुआ और शोर मचाने पर युवक फरार हो गया लेकिन युवती डर के मारे बेहोश हो गई। पुलिस ने युवती को होश में आने पर पूछताछ के लिए थाने ले जाया और उसके परिवार को सूचित किया। युवती उत्तराखंड की रहने वाली है।

जागरण संवाददाता, रामपुर। चौकी दढ़ियाल क्षेत्र में गन्ने के खेत में चोर होने के शक में ग्रामीणों ने शोर मचा दिया और घेराबंदी करते हुए अंदर पहुंच गए। अंदर प्रेमी युगल थे। ग्रामीणों का शोर सुनकर प्रेमी तो फरार हो गया, लेकिन युवती डर के कारण बेहोश हो गई।
सूचना पर पुलिस आ गई। युवती को होश आने पर उसे पूछताछ के लिए थाने ले आई। उसके स्वजन को सूचना दी। स्वजन के आने पर युवती को उनके सुपुर्द कर दिया। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।
युवती उत्तराखंड की रहने वाली है, जो दिल्ली में नौकरी करती है। उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम पर क्षेत्र के युवक से हो गई थी। युवती सोमवार को युवक से मिलने उसके गांव आ गई।
युवक को फोन किया तो युवक उसे अपने घर ले जाने के बजाय खेत में ले गया। वहां दोनों ने काफी देर तक बात की। खेत में नमी और मिट्टी होने से युवती के कपड़े खराब हो गए।
युवक उसके लिए अपने घर से कपड़े लेने चला गया। वह कपड़े लेकर आया। युवती कपड़े बदलने के लिए गन्ने के खेत के अंदर चली गई। वहां मोबाइल की टार्च जलाकर कपड़े बदलने लगी।
इस दौरान ग्रामीणों ने खेत के अंदर रोशनी देखी तो चोर होने की आशंका जताते हुए शोर मचा दिया और खेत के अंदर चले गए। इस पर युवक वहां से भाग गया और युवती डर से बेहोश हो गई।
युवती को बेहोश देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। टांडा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार और दढ़ियाल चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंच गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवती अपने युवक दोस्त से मिलने यहां आई थी। दोनों की इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। सूचना देने पर युवती का भाई यहां आया था। युवती को भाई के साथ भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।