Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों की मरम्मत से बचने के लिए ठेकेदार ने दूसरी रोड के भेजे फोटो, अब ये कार्रवाई करेगा विभाग

    Updated: Sun, 28 Sep 2025 03:22 PM (IST)

    रामपुर में लोक निर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण में धांधली का मामला सामने आया है। ठेकेदार ने गड्ढे भरने के बजाय दूसरे स्थान की तस्वीर भेज दी। जांच में पोल खुलने के बाद विभाग ने ठेकेदार को तीन दिन में काम पूरा करने की चेतावनी दी है अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। एक अन्य मामले में एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी को काली सूची में डालने की तैयारी है।

    Hero Image
    लोनिवि की सड़कों की मरम्मत में धांधली। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता,रामपुर । लोकनिर्माण विभाग की सड़कों के निर्माण में धांधली बरती जा रही है। ऐसा ही एक मामला पकड़ में आने के बाद ठेकेदार ने उस पर पर्दा डालने के लिए दूसरे स्थान का फोटो भेज दिया। जांच में पोल खुलने के बाद ठेकेदार ने पुनः कार्य करने का प्रत्यावेदन दिया है। विभाग ने उसे तीन दिन में सम्बंधित कार्य पूर्ण कराने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर साल सड़कों के निर्माण व गढ्ढे भरने के लिए शासन से करोड़ों का बजट दिया जाता है। सड़कों के निर्माण के दौरान कार्यदायी संस्था व ठेकेदार से यह भी अनुबंध रहता है कि वह निर्धारित अवधि तक किए गए निर्माण कार्य में कोई कमी आने पर उसका मेंटिनेंस भी देखेंगे। दो साल पहले रामपुर-केमरी रोड का निर्माण हुआ था।

    भरे जाएंगे गड्ढे

    अब इस रोड पर ठेकेदार हनीफ के द्वारा कराए कार्य में सड़कों के गड्ढे भरे जाने हैं। अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया ठेकेदार हनीफ ने गड्ढे भराई का कार्य नहीं किया। इस बारे में जब उसे टोका गया तो ठेकेदार ने दूसरे स्थान को फोटो भेज दिया। किसी तरह संदेह होने पर जांच कराई तो फोटो दूसरे स्थान का होने की बात सही पाई गई है।

    विभाग उसके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। ठेकेदार ने प्रत्यावेदन देकर कार्य कराने की बात कही है। इस पर ठेकेदार हनीफ को तीन दिन का समय रामपुर केमरी रोड की सड़क के गड्ढे भरने का समय दिया गया है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि इस अवधि में कार्य नही होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    एक कार्यदायी संस्था को काली सूची में डालने की तैयारी

    शाहबाद रोड की मतवाली मिलक की सड़क के मामले में भी कार्यदायी संस्था को काली सूची में डालने की तैयारी चल रही है। यहां की सड़क के पुर्ननिर्माण का मामला ठेकेदार फर्म एसके कंस्ट्रक्शन कंपनी से जुडा है।

    प्रकरण में इस कार्यदायी संस्था द्वारा पैचवर्क का कार्य नहीं कराने पर उसकी जमानत राशि जब्त कर उसे काली सूची में डालने की सिफारिश की गई है। अधिशासी अभियंता गौरव सिंह ने बताया कि पैच वर्क के कार्य के लिए संबंधित फर्म को लगातार नोटिस भेजे गए।

    एक नोटिस का भी जवाब नहीं आया। इसे ठेकेदार व फर्म की मनमानी व लापरवाही मानते हुए आगे की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है।