Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: अंबेडकर का बोर्ड हटाने को लेकर हुए बवाल में छात्र की मौत, अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े स्वजन, गांव पहुंचे DM-SP

    Updated: Wed, 28 Feb 2024 11:33 AM (IST)

    Rampur News In Hindi Today अंबेडकर का बोर्ड हटाने को लेकर छात्र की हत्या के विरोध में गांव में तनाव। स्वजन ने अंतिम संस्कार से किया इन्कार। ग्राम समाज की जमीन पर दलित समाज के लोगों ने कुछ दिन पहले आंबेडकर नाम से बोर्ड लगाया था। कुर्मी बिरादरी के लोगों ने इसका विरोध किया तो उप जिलाधिकारी ने इसे हटाने के आदेश दिए थे।

    Hero Image
    Rampur News: छात्र की मौत के बाद गांव में पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। मिलक थाने के सिलाई बड़ा गांव में मंगलवार शाम अंबेडकर का बोर्ड हटाने को लेकर बवाल हो गया था। फायरिंग के दौरान एक छात्र की मृत्यु हो गई थी और दो युवक घायल हो गए थे। इसके विरोध में भीड़ ने जमकर हंगामा किया। पुलिस की गाड़ी भी तोड़ दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भीड़ छात्र का शव पुलिस को नहीं उठाने दे रही थी। तब डीआईजी मुनिराज और मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह गांव पहुंचे। ग्रामीणों को समझाया। रात 12 बजे के बाद पुलिस ने शव गांव से निकाला और रात में ही पोस्टमार्टम कराया। बुधवार सुबह आठ बजे पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो अनुसूचित जाति के लोगों ने अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर दिया। उनका कहना था कि पहले आंबेडकर की प्रतिमा और छात्र की मूर्ति लगवाई जाए। इसके बाद ही अंतिम संस्कार होगा।

    ये भी पढ़ेंः यूपी में श्रद्धा हत्याकांड जैसी घटना; 20 टुकड़े कर शव को दो बैग में भरकर फेंका, प्राइवेट पार्ट भी काटे

    गांव में फोर्स तैनात

    गांव में तनाव को देखते हुए आसपास के तमाम स्थानों की पुलिस फोर्स लगा दी गई है। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और एसपी राजेश द्विवेदी भी गांव पहुंच गए हैं। पुलिस ने छात्रा के पिता की ओर से चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिस कर्मियों और 18 ग्रामीणों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है।