Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: नैनीताल हाईवे पर तेज रफ्तार में दौड़ रही थी रोडवेज बस, तभी सामने से आ गई ट्रैक्टर ट्रॉली और फिर...

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 01:03 PM (IST)

    Rampur News दुर्घटना के दौरान बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। साथ ही मौके पर राहगीरों की भारी भीड़ एकत्र हो गई। बस हादसे में एक यात्री की मौत के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल के लिए पहुंचाया। एक यात्री की मौत इस हादसे में हो गई। उनके स्वजन को सूचना दी गई है।

    Hero Image
    UP News: नैनीताल हाईवे पर ट्रैक्टर ट्राली से टकराई रोडवेज बस, एक यात्री की मृत्यु और 13 घायल

    जागरण संवाददाता, रामपुर। नैनीताल हाईवे पर चड्ढा पेपर मिल के पास उत्तराखंड डिपो की रोडवेज बस और ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर हो गई। हादसे में हल्द्वानी के एक यात्री की मृत्यु हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए। घायलों को बिलासपुर के समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। बस उत्तराखंड से दिल्ली जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहल्ला किवाडीनगर लालकुआं उत्तराखंड निवासी महेश रोडवेज बस का चालक हैं। वह मंगलवार की रात हल्द्वानी से बस में सवारियों को भरकर दिल्ली जा रहे थे। रात तकरीबन साढ़े बारह बजे रामपुर जिले के थाना बिलासपुर क्षेत्र में चड्ढा पेपर मिल के पास बस की टक्कर सामने आ रही लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से हो गई।

    सूचना पर प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह, ईसानगर चौकी प्रभारी राजीव त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने लोगों की मदद से बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मुरादाबाद ले जाते समय उसकी रास्ते में मृत्यु हो गई।

    ये भी पढ़ेंः UP Politics: फ्लाप कहे गए 'लड़कों' का हिट शाे, ब्रज में खिले पांच कमल, तीन पर दौड़ी साइकिल, 'किला' नहीं तोड़ सकी भाजपा

    हल्द्वानी का रहने वाला है मृतक

    मृतक की पहचान मनीष कुमार मिश्रा पुत्र प्रमोद कुमार मिश्रा निवासी मुहल्ला इन्द्रानगर पश्चिम उजालानगर हल्द्वानी उत्तराखंड के रूप में हुई है। हादसे में चालक समेत 13 यात्री घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया।

    ये भी पढ़ेंः Iqra Hasan: प्रोफेसर का ख्वाब तोड़ लंदन से आईं कैराना, सांसद बन संभाली सियासी बागडोर, 'संसद में उठाएंगी किसानों के मुद्दे'

    प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मृतक के स्वजन को सूचना दे दी है। घायल यात्री उपचार के पश्चात गंतव्य को रवाना हो गए हैं। बस में 24 यात्री सवार थे। इस संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। दुर्घटना का कारण जानने के लिए जांच पड़ताल की जा रही है।

    दुर्घटना में घायल यात्री

    1, नन्दनी पत्नी मोहन सिंह निवासी चालीस फुटा रोड उत्तमनगर ,दिल्ली

    2, दिपांशु पुत्र मोहन सिंह निवासी उपरोक्त

    3. महेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी किवाडीनगर लालकुआ (रोडवेज चालक )

    4. अरबाज पुत्र युसुफ खां निवासी अभयपुर थाना देवरनिया बरेली

    5. आदित्य साही पुत्र महेश साहनी निवासी प्रीतमपुरा दिल्ली

    6. आशीष सिंह पुत्र भानू प्रताप निवासी उपरोक्त

    7. अर्जुन पुत्र टेकपाल निवासी करोलबाग दिल्ली

    8. चमपा मण्डल पत्नी बलदेव मण्डल निवासी दिनेशपुर उधमसिंहनगर

    9. करन मण्डल पुत्र बलदेव मण्डल निवासी उपरोक्त

    10. दीपक पुत्र रामप्रकाश निवासी बुद्धिबिहार नई दिल्ली

    11. प्रभु यादव पुत्र संतराम यादव निवासी रूद्रपुर

    12. नेहा पत्नी आशुतोष निवासी दिल्ली

    13. राधा मोलिकी पत्नी जस्सी मोलिकी निवासी नैनीताल