Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: यूपी के इस शहर में दो घंटे गरजा बुलडोजर, सुबह-सुबह पुराने रोडवेज के पास कई दुकानें ध्वस्त

    Bulldozer Action In Rampur Update नगर पालिका परिषद का दुकानें तोड़ने का अभियान थमने का नाम नहीं ले रहा। इसी क्रम में अब नगर पालिका के निशाने पर पुराने रोडवेज बस स्टैंड के बाहर की करीब दर्जन भर दुकानें भी आ गई। इन पर नगर पालिका के कारिंदों ने लाल निशान लगाते हुए कुछ ही घंटों में खाली करने की मौखिक चेतावनी दी थी। शनिवार को इन्हें तोड़ दिया गया।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 03 May 2025 08:47 AM (IST)
    Hero Image
    Rampur News: रामपुर में दुकानें ध्वस्त करता पालिका का बुलडोजर, पुल पर बाइक रोककर देखते लोग

    जागरण संवाददाता, रामपुर। Rampur News: नगर पालिका परिषद का बुलडोजर शनिवार को फिर सड़क पर निकल आया। पुराने रोडवेज बस स्टैंड के समीप करीब दर्जन भर से अधिक पक्की दुकानों को ध्वस्त कर दिया।

    इन दुकानों पर लाल निशान शुक्रवार को लगाते हुए उनके स्वामी व संचालकों को खाली करने का अल्टीमेटम भी दे दिया गया था, जिस पर सभी ने बिक्री करना बंद कर दुकानों का सामान समेटना शुरू कर दिया था। देर रात तक दुकानों का काफी सामान निकाल लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शनिवार को दिन निकलने से भी पहले नगर पालिका का अमला बुलडोजर लेकर मौके पर पहुंच गया। सिविल लाइन कोतवाली का स्टाफ भी पहुंच गया। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। दुकानों वाले साइड में पुलिस की ड्यूटी लगाकर उधर का आवागमन रोक दिया। उसके बाद दर्जन भर के लगभग बुलडोजर ने दुकानों को ध्वस्त करना शुरू कर दिया।

    दुकानें ध्वस्त वाली साइड में ट्रैफिक रोकने को बेरियर लगाकर खड़े पुलिस कर्मी।

    दो घंटे चला बुलडोजर

    दो घंटे में बुलडोजर की काईवाई से सभी दुकानें ध्वस्त होकर मलवे के ढेर में तब्दील हो गई। इसके बाद पालिका अमले ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों में मलवा भरकर उसे उठवाने का काम शुरू कर दिया। 

    वर्षाें बाद जागी नगर पालिका

    सड़क पर दुकानें बनवाकर पहले तो अतिक्रमण बढ़ाया। इसके बाद किराये पर इन दुकानों का आवंटन कर दिया। वर्षों बाद जागी नगर पालिका ने अब दुकानों को ढहाना शुरू कर दिया है। मजेदार तथ्य यह है कि जिन दुकानों को अवैध बताकर उसने लाल निशान लगाए हैं उनका मार्च तक किराया भी जमा कराया है। सही-गलत और तोड़ने की प्रक्रिया के सवाल पर पालिका के पास कोई जवाब भी नहीं है। इसके चलते लोग उसकी इस कार्रवाई को लाल फीताशाही से कम नहीं आंक रहे।

    डीएम ने दिए हैं अतिक्रमण को लेकर सख्त आदेश

    जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह शहर की सड़कों पर अतिक्रमण को लेकर सख्त हैं। जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय के बाहर अवैध रूप से स्थापित दुकानों को वह ध्वस्त करा चुके हैं। साथ ही नगर पालिका को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में पालिका की ओर से शिवि टाकीज के बाहर स्थित 16 दुकानों पर गुरुवार को लाल निशान लगाए गए थे। दुकानदारों को चार घंटे में दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम भी दे दिया गया। 

    जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह का कहना है कि अतिक्रमण को लेकर उनकी मंशा स्पष्ट है। वह शहर को हर हाल में अतिक्रमण मुक्त कराएंगे। बताया कि प्रशासन इस बात पर भी गंभीरता से विचार कर रहा है कि जरूरतमंदों को किसी तरह विकल्प के रूप में दुकान या उसके लिए भूमि उपलब्ध करा दी जाए जिससे कि उनका व्यवसाय बाधित न हो। इसके लिए जनप्रतिनिधियों से भी बात की जाएगी।

    ये भी पढ़ेंः Uttarakhand News: सड़क पर सांड ने 'दौड़ाई' स्कूटी, निराश्रित गोवंशों की धमा-चौकड़ी से लोग परेशान

    ये भी पढ़ेंः पहले मां माहिरा अख्तर शिक्षक बन गईं फिर बेटी शुमायला खान... पाकिस्तानी नागरिक के अभिलेख तलब, आज जांच करेगी कमेटी