Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिट्स पिलानी, दुबई का भ्रमण करके लौटे 16 छात्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Oct 2018 07:39 PM (IST)

    बिलासपुर : बिट्स पिलानी, दुबई के तत्वाधान में 16 से 20 अक्टूबर तक हुई शैक्षिक गतिविधियों मे ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिट्स पिलानी, दुबई का भ्रमण करके लौटे 16 छात्र

    बिलासपुर : बिट्स पिलानी, दुबई के तत्वाधान में 16 से 20 अक्टूबर तक हुई शैक्षिक गतिविधियों में आरएएन के 16 छात्रों ने हिस्सा लिया। इंजीनिय¨रग के बारे में समझाया। लैब में कार्य करना सिखाया एवं दिखाया।छात्रों से मॉडल एवं सर्किट भी बनवाए गए। नए दौर के शिक्षण अर्थात रोबोटिक के बारे में भी समझाया।शैक्षिक भ्रमण में बिट्स पिलानी के प्रोफेसरों एवं अनुभवी छात्रों द्वारा लैब में मशीनों पर गहनता के साथ कार्य किया। यह शैक्षिक भ्रमण आरएएन के विद्यार्थियों के लिए बड़ा ही प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक रहा। इस भ्रमण पर गए बच्चों ने विज्ञान के तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ दुबई भ्रमण का भी आनंद लिया। वहां छात्रों ने विश्व की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा, दुबई मॉल, आदि को देखकर इस शैक्षिक भ्रमण को अति सराहा। छात्रों की वापसी पर स्कूल प्रशासन से विंग कमांडर एचके राय, मधु राय, निर्देशक मोहित राय, प्रबंधिका निधि राय, प्रधानाचार्या दिव्या भारद्वाज, भावना भनौट ने उनका स्वागत किया। अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन की प्रंशसा की। जासं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें