रामपुर में भजन गायिका से तमंचे के बल पर दुष्कर्म, थाने में नहीं हुई सुनवाई; SP के आदेश पर FIR
यूपी के रामपुर में भजन गायिका से तमंचे के बल पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अपने गुरु के साथ कार से आ रही गायिका को तीन लोगों ने रास्ते में रोक लिया। गुरु की कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गायिका को खींचकर झांड़ियों में ले गए। वहां एक आरोपित ने दुष्कर्म किया।
जागरण संवाददाता, रामपुर। भजन गायिका से तमंचे के बल पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अपने गुरु के साथ कार से आ रही गायिका को तीन लोगों ने रास्ते में रोक लिया। गुरु की कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गायिका को खींचकर झांड़ियों में ले गए। वहां एक आरोपित ने दुष्कर्म किया।
28 जुलाई की शाम घटित घटना को कोतवाली पुलिस ने नजरअंदाज कर लिया। करीब 21 दिन बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के सामने आपबीती सुनाई। जिसके बाद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।
प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित महिला जागरण पार्टी में भजन गाती हैं। बीती 28 जुलाई की शाम वह गुरु ओमपाल सिंह के साथ घर आ रही थी। आरोप है जैसे ही वे गांव महूनागर के पास आए। गांव के विनय कुमार, वीरपाल व एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार रुकवा ली। आरोपितों ने ओमपाल सिंह की कनपटी पर तमंचा सटा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद तमंचे के बल पर भजन गायिका को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गये। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।
महिला ने आरोप लगाया कि घटना के बाद वह किसी तरह कोतवाली पहुंची और आपबीती सुनाई। बावजूद इसके उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मजबूरन पीड़ित ने एसपी से मामले की शिकायत की। एसपी विद्यासागर मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाल पंकज पंत ने बताया मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।