Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामपुर में भजन गायिका से तमंचे के बल पर दुष्कर्म, थाने में नहीं हुई सुनवाई; SP के आदेश पर FIR

    यूपी के रामपुर में भजन गायिका से तमंचे के बल पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अपने गुरु के साथ कार से आ रही गायिका को तीन लोगों ने रास्ते में रोक लिया। गुरु की कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गायिका को खींचकर झांड़ियों में ले गए। वहां एक आरोपित ने दुष्कर्म किया।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 18 Aug 2025 09:32 PM (IST)
    Hero Image
    भजन गायिका से तमंचे के बल पर दुष्कर्म।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, रामपुर। भजन गायिका से तमंचे के बल पर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। अपने गुरु के साथ कार से आ रही गायिका को तीन लोगों ने रास्ते में रोक लिया। गुरु की कनपटी पर तमंचा लगाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद गायिका को खींचकर झांड़ियों में ले गए। वहां एक आरोपित ने दुष्कर्म किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    28 जुलाई की शाम घटित घटना को कोतवाली पुलिस ने नजरअंदाज कर लिया। करीब 21 दिन बाद पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक के सामने आपबीती सुनाई। जिसके बाद आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई है।

    प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित महिला जागरण पार्टी में भजन गाती हैं। बीती 28 जुलाई की शाम वह गुरु ओमपाल सिंह के साथ घर आ रही थी। आरोप है जैसे ही वे गांव महूनागर के पास आए। गांव के विनय कुमार, वीरपाल व एक अज्ञात व्यक्ति ने उनकी कार रुकवा ली। आरोपितों ने ओमपाल सिंह की कनपटी पर तमंचा सटा दिया और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद तमंचे के बल पर भजन गायिका को घसीटते हुए झाड़ियों में ले गये। यहां उसके साथ दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए।

    महिला ने आरोप लगाया कि घटना के बाद वह किसी तरह कोतवाली पहुंची और आपबीती सुनाई। बावजूद इसके उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। मजबूरन पीड़ित ने एसपी से मामले की शिकायत की। एसपी विद्यासागर मिश्रा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। कोतवाल पंकज पंत ने बताया मामले की प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Rampur News: कार बेचने के नाम पर पौने तीन लाख की ठगी, ऑनलाइन विज्ञापन देखकर अलीगढ़ गया था पीड़ित