Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur News: कार बेचने के नाम पर पौने तीन लाख की ठगी, ऑनलाइन विज्ञापन देखकर अलीगढ़ गया था पीड़ित

    रामपुर में कार बेचने के नाम पर पौने तीन लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित परवेज खां ने विष्णु कुमार नामक व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने कार के पैसे लेने के बाद कार वापस ले ली और पैसे देने से इनकार कर दिया। वहीं एक अन्य मामले में रामपुर में ही संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों पर मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

    By Bhaskar Singh Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    कार बेचने के नाम पर पौने तीन लाख की ठगी, प्राथमिकी

    जागरण संवाददाता, रामपुर। कार बेचने के नाम पर पौने तीन लाख की ठगी का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर हाथरस जिले के व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला बढ़ईयों वाली मस्जिद निवासी परवेज खां ने इंटरनेट मीडिया पर एक कार देखी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने उस पर दिए मोबाइल नंबर पर कार खरीदने के लिए संपर्क किया। बात तय होने पर वह अपने मित्र के साथ अलीगढ़ कार लेने पहुंच गए। कार मालिक विष्णु कुमार से सौदा 3.20 लाख रुपये में तय हुआ। कार मालिक ने किसी अन्य लोगों के खाते में 2.65 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए और कार सौंप दी। वह कार लेकर रामपुर आ गए और 10 हजार रुपये फिर ट्रांसफर कर दिए।

    बाकी रकम कार नाम कराने पर देना तय हुई। उन्होंने कार को अपने ससुर के घर के बाहर खड़ा कर दिया था। आरोप है कि अलीगढ़ से एक दिन विष्णु कुमार रामपुर आया और उनके ससुर के घर के बाहर खड़ी कार लेकर चला गया।

    उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे तो रुपये देने से इन्कार कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने हाथरस जिले के महावतपुर निवासी विष्णु कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

    महिला से मारपीट पर दो के खिलाफ प्राथमिकी

    महिला से मारपीट के मामले में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दो भाइयों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। विष्णु बिहार कालोनी निवासी कौशल कुमार सक्सेना की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनका मकान को लेकर भाइयों से विवाद चल रहा है। कोर्ट ने संपत्ति को बेचने और किसी प्रकार से खुर्द-बुर्द करने पर रोक लगा रखी है।

    बावजूद इसके उनके भाइयों ने कोर्ट के आदेश की अवहेलना कर मकान की रजिस्ट्री किसी अन्य व्यक्ति के नाम करा दी। इसके बाद एक दिन देवेंद्र कुमार गुप्ता और अंकित गुप्ता वहां आए। तब उनकी पत्नी सब्जी लेने बाजार गई थीं।

    दोनों ने मकान का ताला तोड़ लिया और अंदर घुस गए। पत्नी जब वापस आईं तो उन्होंने विरोध किया। दोनों ने पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।