Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी सरकार की नाकामी छिपाने को हमारा सिर चाहिए : आजम

    By Nawal MishraEdited By:
    Updated: Sat, 01 Jul 2017 10:49 PM (IST)

    सेना के अपमान के आरोप में घिरे सपा नेता आजम खां ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था चौपट है और सरकार की नाकामियां छिपाने को हमारा सिर चाहिए।

    यूपी सरकार की नाकामी छिपाने को हमारा सिर चाहिए : आजम

    रामपुर (जेएनएन)। सेना का अपमान करने के आरोप में विवादों में फंसे पूर्व मंत्री और सपा नेता आजम खां ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है। कहीं-कहीं तो पुलिस वाले पिट रहे हैं। बिजनौर में दारोगा की हत्या कर दी गई। प्रदेश सरकार की सौ दिन की नाकामियां छिपाने के लिए भाजपाइयों को हमारा सिर चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: जीएसटी आर्थिक समानता की दिशा में ऐतिहासिक कदम

    आजम शनिवार को सपा कार्यालय में मीडिया से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फौजियों के गुप्तांग काटने की बात अखबारों में छपी थी, उसी के आधार पर हमने अपनी बात कही। हमारे शुरू कराए कई कार्यों को बीच में ही रोक दिया गया है। दरअसल रामपुर में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ज्यादा हैं और भाजपा के लोग नहीं चाहते कि यहां के लोग खुशहाल हों। भाजपा के लोग हमारा सिर काटने पर इनाम घोषित करा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: अपना तबादला खुद कर सकेंगे शिक्षक : दिनेश