Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rampur Accident: घने कोहरे में आमने-सामने टकराए ट्रक और टेंपो, भीषण भिड़ंत में तीन छात्रों सहित छह घायल

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 11:28 AM (IST)

    Rampur Accident News रामपुर में घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें एक टेंपो और एक ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rampur Accident: मिलक में हुए सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त टेंपो।

    जागरण संवाददाता, रामपुर। Rampur Accident: मिलक क्षेत्र में घने कोहरे में टेंपो की सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार तीन छात्रों सहित छह लोग घायल हो गए। पहले सभी घायलों को मिलक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा मिलक कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह नौ बजे हुआ। बिलासपुर मार्ग स्थित तिराह गांव के समीप घने कोहरे के कारण टेंपो और ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में घायलों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। किसी तरह ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त टेंपो से सभी घायलों को एक-एक कर बाहर निकला।

    पुलिस ने एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजे घायल

    सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। हादसे में घायल सिहारी गांव निवासी शकील अहमद, हलुनागर निवासी अजीत, काशीपुर निवासी छात्र सौरभ और उसका भाई सुमित, रास डांडिया निवासी छात्र अक्षत और गुलरिया भाट निवासी छात्र शिव ओम सहित टेंपो चालक हुर्रमतनगर निवासी मोहम्मद इस्लाम खान को गंभीर अवस्था में रेफर कर दिया गया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे घायलों के स्वजन उन्हें बेहतर उपचार के लिए अपने साथ ले गए।

    हादसे के बाद क्षतिग्रस्त टेंपो।

    घने कोहरे के कारण हुआ हादसा

    हादसे में घायल टेंपो चालक हुर्रमतनगर निवासी मोहम्मद इस्लाम खां ने बताया कि वह प्रतिदिन की भांति टेंपो में सवारियां लेकर मिलक जा रहा था। घने कोहरे में सामने से आ रहे ट्रक को नहीं देख सका और टेंपो की ट्रक से टक्कर हो गई। 

    ये भी पढ़ेंः Sambhal News: सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने शायराना अंदाज में उठाए पुलिस कार्रवाई पर सवाल, फेसबुक पर लिखी पोस्ट

    ये भी पढ़ेंः Agra Metro: इस अंडरग्राउंड ट्रैक पर जून से होगा मेट्रो का ट्रायल, जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी ट्रेन

    एक मुकदमे में सभासद के भतीजे समेत पांच नामजद

    भाजपा सभासद के पति राजू शर्मा के भतीजे और उसके दोस्तों पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने हिंदू नेता धनंजय पाठक के बेटों समेत पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। प्राथमिकी दंगा करने, बंधक बनाकर मारपीट करने और जानलेवा हमला करने की धाराओं में हुई है। पुलिस ने हिंदू नेता के बेटे की तहरीर पर सभासद के भतीजे व उसके दोस्तों पर भी रंगदारी मांगने, मारपीट व फायरिंग करने की धाराओं में अभियोग दर्ज किया है। घटना 25 जनवरी की शाम हुई थी। भाजपा सभासद का भतीजे हर्षित भारद्वाज और उसके दोस्तों पर कुछ युवकों ने राधा रोड पर फायरिंग कर दी थी।

    हर्षित के पैर में गोली लगी, जबकि उसके दोस्त सतवीर के हाथ पर गोली लगी। तीसरे दोस्त मोहित के जैकेट में छेद करते हुए गोली पार निकल गई थी। जानकारी मिलने पर सभासद व अन्य स्वजन पहुंच गए थे। घायलों को सिविल लाइंस कोतवाली ले गए। वहां से पुलिस ने जिला अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। आसपास लगे सीसी कैमरों की रिकार्डिंग चेक करने के बाद सभासद के भतीजे की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की।