Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलयुग का ‘कंस’ बन गया मामा, सात साल की भांजी पर उड़ेल दी खौलती दाल, वजह जान दंग रह गए लोग… सबने कोसा!

    रायबरेली में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक सात वर्षीय लड़की को उसके मामा ने मोबाइल फोन के लिए मना करने पर खौलती हुई दाल से जला दिया। घटना में लड़की गंभीर रूप से झुलस गई और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 27 Jan 2025 06:22 PM (IST)
    Hero Image
    बालिका की हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। एक गांव में मोबाइल न मिलने से नाराज मामा ने अपनी सात वर्षीय भांजी पर खौलती हुई दाल उड़ेल दी, हादसे में बालिका गंभीर रूप से झुलस गई। आनन फानन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बालिका की हालत नाजुक होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    जानकारी के मुताबिक, मां अनीता के साथ नानी के यहां आई सात वर्षीय जाह्नवी रविवार की देर शाम घर में खेल रही थी। इसी बीच उसका मामा वहां आया और अपनी बहन अनीता से फोन मांगा। अनीता ने फोन देने से मना कर दिया। 

    आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर युवक ने पास में चूल्हे पर चढ़ी खौलती हुई दाल की पतीली उठाकर जाह्नवी पर उड़ेल दी। घटना में जाह्नवी गंभीर रूप से झुलस गई। बच्ची की चीख पुकार सुन अन्य परिजन व आस पास के लोग मौके पर पहुंचे। 

    आनन फानन बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सक ने जाह्नवी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। 

    नशे का आदी और झगड़ालू स्वभाव का है युवक

    वहीं, ग्रामीणों की मानें तो आरोपी युवक नशे का आदी और झगड़ालू स्वभाव का है। घटना को लेकर ग्रामीणों ने रोष है। मामले जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले आई। 

    थानाध्यक्ष का कहना है कि घटना की जानकारी है। बच्ची को उपचार के लिए भेजा गया है। आरोपी युवक को पकड़ लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: Meerut News: 20 साल के युवक की गला रेतकर हत्या, मैरिज हॉल में मिला शव... दो दोस्त हिरासत में

    शट डाउन के बाद भी लाइन में दौड़ा करंट, संविदाकर्मी झुलसा

    शट डाउन लेकर ट्रांसफार्मर पर हाइटेंशन लाइन में फाल्ट सही कर रहा संविदाकर्मी अचानक करंट की चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप से झुलस गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसका उपचार किया गया।

    लखनापुर निवासी गुड्डू बिजली उपकेंद्र में संविदा लाइनमैन के पद पर तैनात हैं। रविवार की शाम वह शट डाउन लेकर फाल्ट सही कर रहे थे। इसी बीच एचटी लाइन में करंट आ जाने से वह गंभीर रूप से झुलस कर सड़क पर गिर पड़े, घटना से अफरा तफरी मच गई।

    आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। इसी दौरान वहां खड़े पुलिस वाहन चालक ने लोगों की मदद से उन्हें ई-रिक्शा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां हालत नाजुक होने के चलते संविदाकर्मी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    यह भी पढ़ें: Aligarh News: सीने में गोली का निशान, बराबर में पड़ी पिस्टल...बंद कार में युवक की लाश मिलने से खलबली