Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: सीने में गोली का निशान, बराबर में पड़ी पिस्टल...बंद कार में युवक की लाश मिलने से खलबली

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 03:05 PM (IST)

    Aligarh News अलीगढ़ की क्वार्सी क्षेत्र में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। उसका शव रामघाट रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने कार में मिला है। कार अंदर से बंद थी और पिस्टल के साथ अन्य सामान भी कार में पड़ा है। पुलिस ने पहुंचकर छानबीन की है। प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना जा रहा है।

    Hero Image
    Aligarh News: कार में मिला दवा व्यापारी के बेटे का शव।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। Aligarh News: क्वार्सी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दवा कारोबारी के बेटे की गोली लगने से मृत्यु हो गई। उसका शव रामघाट रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने कार में मिला। कार काफी समय से वहां खड़ी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उस पर लोगों को शक हुआ। पुलिस के अनुसार कार अंदर से बंद थी। चाबी भी अंदर ही थी। पिस्टल, मोबाइल फोन और पर्स भी कार में ही पड़ा मिला है। गोली सीने के बाईं तरफ लगी है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है।

    मेडिकल स्टोर संचालक हैं राजकुमार यादव

    मूलरूप से अकराबाद के रहने वाले राजकुमार यादव का अकराबाद बाजार में ही मेडिकल स्टोर है। यहां इनका 22 वर्षीय बेटा समीर यादव भी बैठता था। स्वजन के अनुसार रविवार शाम को समीर जिम जाने की कहकर कार से निकला था। अक्सर वह रात में देर से घर आता था। इस पर स्वजन इसी उम्मीद में थे कि वह रात में आ जाएगा। सुबह तक नहीं लौटा तो स्वजन को चिंता हुई।

    इसी कार में मिला युवक का शव।

    डीपीएस के सामने पुलिस को मिली एक कार

    इसी बीच पुलिस को डीपीएस के सामने एक कार खड़ी मिली। इसमें समीर का शव ड्राइविंग सीट पर मिला। सीने में गोली लगी थी। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

    सीओ अभय कुमार पांडेय ने बताया कि सड़क किनारे एक वाहन में शव होने की सूचना प्राप्त हुई। इसमें पुलिस बल व फील्ड यूनिट टीम मौके पर पहुंची। जांच में प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रकरण प्रतीत हो रहा है। फिर भी गहनता से जांच की जा रही है।

    डिस्क्लेमर: इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।