Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raebareli News: रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण, 20 लाख रुपये का सामान हुआ राख

    रायबरेली में बुधवार की रात एक रेस्टोरेंट में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग से पांच लाख की नगदी और करीब 20 लाख रुपए कीमत का सामन जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने की चपेट में आकर फायर विकेट कर्मी गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर हालत में सीएससी से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 08 Aug 2024 09:30 AM (IST)
    Hero Image
    आग लगने से जलकर राख हुआ रेस्‍टोरेंट का सभी सामान।

    संवाद सूत्र, ऊंचाहार। रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय मार्ग पर खोजनपुर स्थित बटोही रेस्टोरेंट में बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। विकराल आग की लपटों ने रेस्टोरेंट में रखे लगभग पांच लाख रुपये और करीब 20 लाख रुपए कीमत की फर्नीचर व खाद्य सामग्री समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जलकर राख हो गए। आग बुझाने के दौरान गैस सिलेंडर फटने की चपेट में आकर फायर विकेट कर्मी गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे गंभीर हालत में सीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेस्टोरेंट संचालक प्रमोद गुप्ता ने बताया कि रोज की तरह बुधवार को भी रात करीब 11 बजे वह रेस्टोरेंट बंद कर कर्मचारियों के साथ अपने-अपने घर चले गए। रात में रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई, स्थानीय लोगों की सूचना पर वह भाग कर होटल पहुंचे, तो हश्र देखकर दंग रह गए और सूचना अग्निशमन को दी, लेकिन जबतक दमकल वाहन मौके पर पहुंचता रेस्टोरेंट के काउंटर समेत फर्नीचर, एसी, कूलर, सोफा सेट, मेज कुर्सी व घी, चीनी, शहद, मिष्ठान समेत सारी सामग्री जलकर राख हो चुकी थी।

    फायर स्‍टेशन का सुरक्षा कर्मी झुलसा  

    मौके पर पहुंचे फायर ब्र‍िगेड के जवानों ने काफी देर की कड़ी मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया। इसी बीच रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलेंडर के फटने से आग की लपटों की चपेट में आकर फायर स्टेशन का सुरक्षाकर्मी झुलस गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी पहुंचाया गया।

    20 लाख रुपये का सामान जलकर राख 

    रेस्टोरेंट संचालक प्रमोद गुप्ता ने बताया कि काउंटर में रखे करीब पांच लाख रुपए समेत 20 लाख रुपये की कीमत की सामग्री जलकर राख हो गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ल ने बताया कि अग्नि शमन के सुरक्षा कर्मी हंसराज को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: UP News: गंगा एक्सप्रेस के रास्ते में आ रहा था मकान, प्रशासन ने बुलडोजर से ढहाया