Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: गंगा एक्सप्रेस-वे के रास्ते में आ रहा था मकान, प्रशासन ने बुलडोजर से ढहाया

    उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया था। मंगलवार को प्रशासन ने एक्सप्रेसवे के रास्ते आ रहे मकान बुलडोजर से ढहा दिया। जिसका मुआवजा सरकार द्वारा पहले ही दिया जा चुका है। इस दौरान एसडीएम मनोज सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज एके सिंह भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी के साथ मौजूद रहे।

    By Safeer Ahmed Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 07 Aug 2024 02:09 PM (IST)
    Hero Image
    ऐहार में प्रशासन द्वारा गिरवाया जाता मकान : जागरण

    संवादसूत्र, जागरण,  (रायबरेली)। गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अधिगृहीत भूमि में आने वाले एक मकान को प्रशासन ने गिरवा दिया। ऐहार गांव के सामने की जमीन को गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अधिगृहीत किया गया था। जिसका मुआवजा भी लोगो को दिया जा चुका है। सड़क किनारे सभी मकान भी गिराए जा चुके है लेकिन माधुरी व राजवती ने उच्च न्यायालय में वाद दायर किया था। जिसके चलते उनके मकान अभी तक नही गिराए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डलमऊ तहसील प्रशासन ने इसके पहले भी मकान खाली कराने का प्रयास किया था। मंगलवार को डलमऊ एसडीएम मनोज सिंह, क्षेत्राधिकारी लालगंज एके सिंह भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों के मकान खाली कराने शुरू कर दिए।

    बुलडोजर से ढहाया गया मकान

    माधुरी का घर खाली कराकर प्रशासन ने उसका सामान गांव में बने दूसरे मकान में पहुंचा दिया और बुलडोजर चलाकर मकान को ढहवा दिया, लेकिन राजवती के कड़े विरोध के चलते व उच्च न्यायालय में मामला विचाराधीन होने का हवाला देने के चलते उसका मकान गिराए बिना ही प्रशासन वहां से लौट गया।

    इसे भी पढ़ें: 'इंसाफ अभी बाकि है...', सजा होने के बाद पहली बार कानपुर पहुंचे इरफान सोलंकी; रंगदारी मामले में आज तय होंगे आरोप

    इसे भी पढ़ें: एक्शन में आईं IPS दीक्षा शर्मा, ड्यूटी में सोने वाले सिपाही को किया लाइन हाजिर