UP News: गंगा एक्सप्रेस-वे के रास्ते में आ रहा था मकान, प्रशासन ने बुलडोजर से ढहाया
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में गंगा एक्सप्रेसवे के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया था। मंगलवार को प्रशासन ने एक्सप्रेसवे के रास्ते आ रहे मकान बुलडोजर से ढहा दिया। जिसका मुआवजा सरकार द्वारा पहले ही दिया जा चुका है। इस दौरान एसडीएम मनोज सिंह क्षेत्राधिकारी लालगंज एके सिंह भारी संख्या में पुलिस बल व पीएसी के साथ मौजूद रहे।
संवादसूत्र, जागरण, (रायबरेली)। गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अधिगृहीत भूमि में आने वाले एक मकान को प्रशासन ने गिरवा दिया। ऐहार गांव के सामने की जमीन को गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अधिगृहीत किया गया था। जिसका मुआवजा भी लोगो को दिया जा चुका है। सड़क किनारे सभी मकान भी गिराए जा चुके है लेकिन माधुरी व राजवती ने उच्च न्यायालय में वाद दायर किया था। जिसके चलते उनके मकान अभी तक नही गिराए गए थे।
बुलडोजर से ढहाया गया मकान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।