UP News: ट्रेन पर चढ़ने को लेकर रेलवे स्टेशन पर चले लात घूंसे, जमकर हुई मारपीट; VIDEO Viral
उत्तर प्रदेश के रायबरेली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में कुछ लोग एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाते दिख रहे हैं। घटना के दौरान स्टेशन पर तैनात सुरक्षाकर्मी नदारद थे। इस घटना से यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
जागरण संवाददाता, रायबरेली। बछरावां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच मारपीट हो गई। इसी दौरान किसी ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। वीडियो में कुछ लोग मारपीट करते नजर आ रहे है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात महाकुंभ जाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन पर मौजूद थे। इसी बीच लखनऊ से प्रयागराज जा रही गंगा गोमती एक्सप्रेस स्टेशन पहुंची। भीड़ अधिक होने के कारण ट्रेन पर चढ़ने को लेकर यात्रियों के बीच कहासुनी हो गई। धीरे धीरे बात बढ़ी तो देखते ही देखते यात्रियों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी बीच किसी ने मारपीट का वीडियाे बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
रायबरेली के बछरावां स्टेशन पर ट्रेन में बैठने को लेकर मारपीट। pic.twitter.com/940gzQEvZp
— Vivek Shukla (@VivekshuklaLive) January 29, 2025
हैरानी की बात तो यह है कि घटना के दौरान स्टेशन पर तैनात सुरक्षा कर्मी नदारद रहे। वीडियो के इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद लोग यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं। स्टेशन अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी है, जब तक कर्मचारी व सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचते, ट्रेन जा चुकी थी।
बछरावां रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के लिए मारपीट करते यात्री। -वीडियो ग्रैब।
इसे भी पढ़ें- कलयुग का ‘कंस’ बन गया मामा, सात साल की भांजी पर उड़ेल दी खौलती दाल, वजह जान दंग रह गए लोग… सबने कोसा!
स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि स्टेशन पर मौजूद श्रद्धालुओं को महाकुंभ भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन बुलाई गई है। जीआरपी थानाध्यक्ष रायबरेली विनोद कुशवाहा का कहना है कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की जाएगी।
कई ट्रेनें विलंब से आई, यात्रियों को उठानी पड़ी परेशानी
रायबरेली में मंगलवार को स्टेशन होकर चलने वाली कई ट्रेनें विलंब से आई है, जिस कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। स्टेशन के रिजर्वेशन बुकिंग सुपरवाइजर प्रभारी आरके पांडेय का कहना है कि गाड़ी संख्या 13005 हावड़ा से अमृतसर जाने वाली हावड़ा-अमृतसर मेल तीन घंटा 42 मिनट, 14208 दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पदमावत एक्सप्रेस दो घंटा 21 मिनट, 14307 प्रयागराज संगम से बरेली जाने वाली बरेली एक्सप्रेस पांच घंटा चार मिनट, 54254 लखनऊ से प्रयागराज संगम जाने वाली एक घंटा 36 मिनट, 14242 सहारनपुर से प्रयागराज संगम जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटा 17 मिनट, 14215 प्रयागराजसंगम से लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस 55 मिनट, 12876 आनंद विहार से पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस एक घंटा 12 मिनट, 14230 योगनगरी ऋषिकेश से प्रयागराज संगम जाने वाली प्रयागराज संगम एक्सप्रेस सात घंटा 24 मिनट, 15120 देहरादून से बनारस जाने वाली बनारस एक्सप्रेस एक घंटा छह मिनट विलंब से आई है।
इसे भी पढ़ें- यूपी के इस शहर में अचानक गरजा बुलडोजर, मचा हड़कंप; अवैध कब्जे से 'आजाद' हुई सड़कें
वहीं स्टेशन अधीक्षक ऊंचाहार विनोद त्रिपाठी का कहना है कि 14218 चंडीगढ़ से प्रयागराज संगम जाने वाली दो घंटा 22 मिनट व 14217 प्रयागराज संगम से चंडीगढ़ जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट विलंब से आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।