युवती ने युवक पर लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
रायबरेली में एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार युवक ने उसे कोर्ट में धोखे से कुछ कागजों पर हस्ताक्षर भी करवाए। बाद में युवक ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। शहर के एक मुहल्ले में किराए पर रह रही युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और मारपीट कर धमकाने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह जगतपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और शहर के एक मुहल्ले में बीते दो वर्षों से किराए के मकान में रह रही है। इस दौरान उसकी जान-पहचान डीह निवासी एक युवक से हुई। दोनों के बीच बातचीत और मेलजोल बढ़ा।
आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो युवक टालमटोल करने लगा। युवती का आरोप है कि आरोपित उसे कोर्ट ले गया और कुछ कागजों पर हस्ताक्षर कराए। इसके बाद आरोपित ने कहा कि अभी घर जाओ बाद में हम साथ में रहेंगे।
इसके बाद आरोपित 21 अगस्त को उसके कमरे पर आया और दुष्कर्म किया। शादी की बात करने पर आरोपित ने गाली गलौज करते हुए उसे लात घूंसों से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाल राजेश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर आरोपित डीह के पूरे बसावन मजरे पूरे ननौती निवासी अंबुज शुक्ल के विरुद्ध केस दर्ज करके मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।