Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: क्या है रेलवे का 'राउंड ट्रिप पैकेज'? आने-जाने की टिकट एक साथ करने पर मिलेगा इतना छूट

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 03:15 PM (IST)

    भारतीय रेलवे ने त्योहारों में यात्रियों को राहत देने के लिए राउंड ट्रिप पैकेज शुरू किया है। 13 अक्टूबर 2025 से 1 दिसंबर 2025 तक चलने वाली इस योजना में एक साथ आने-जाने का टिकट बुक करने पर वापसी टिकट पर 20% तक की छूट मिलेगी। यह सुविधा कंफर्म टिकटों पर ही उपलब्ध है और देशभर की सभी ट्रेनों में लागू होगी।

    Hero Image
    रेलवे ने शुरू करेगी नई ''राउंड ट्रिप पैकेज'' योजना, आने-जाने के टिकट पर 20प्रतिशत की छूट।

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए एक नई योजना की घोषणा की है। त्योहारों के मौसम में ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे ने ''राउंड ट्रिप पैकेज'' नामक एक प्रायोगिक योजना शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत यदि कोई यात्री एक साथ आने और जाने दोनों टिकट बुक कराता है, तो उसे वापसी के टिकट पर 20 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

    रेलवे के अधिकारियों ने जारी आदेश में बताया गया कि इस योजना की शुरुआत 13 अक्टूबर 2025 से की जाएगी और इसका लाभ यात्री 1 दिसंबर 2025 तक उठा सकते हैं। यह छूट केवल उन्हीं यात्रियों को मिलेगी जो आने और जाने दोनों टिकट एक साथ बुक कराएंगे और दोनों टिकटों में यात्री का नाम समान होगा।

    आने का टिकट 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 के बीच का होना चाहिए, जबकि वापसी का टिकट 17 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 के बीच का होना आवश्यक है। यह सुविधा केवल कंफर्म टिकटों पर लागू होगी। टिकट में कोई भी बदलाव या रिफंड की अनुमति नहीं होगी।

    साथ ही किसी अन्य छूट या ऑफर को इन टिकटों के साथ नहीं जोड़ा जा सकेगा। जरूरी बात यह है कि दोनों टिकट एक ही माध्यम से चाहे ऑनलाइन हो या ऑफलाइन एक साथ बुक करने होंगे और टिकट की श्रेणी (क्लास) भी समान होनी चाहिए। यह सुविधा देशभर की सभी ट्रेनों और सभी क्लासों के लिए उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे अधिक से अधिक यात्री इसका लाभ उठा सकें।

    यात्रियों के लिए यह योजना लाभकारी सिद्ध हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो त्योहारों पर अपने घर आना-जाना चाहते हैं। रेलवे ने इसे एक प्रायोगिक योजना के तौर पर शुरू किया है, और यात्रियों की प्रतिक्रिया के आधार पर इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

    वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी का कहना है कि यह पहल त्योहारों के दौरान ट्रेनों की एकतरफा बुकिंग की समस्या को कम करेगी और अप-डाउन दोनों दिशाओं में ट्रेनों का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करेगी। साथ ही इससे यात्रियों को टिकट बुक कराने में सहूलियत होगी और उन्हें यात्रा के दौरान अधिक सुविधा मिलेगी।