यूपी में 18 कंडक्टरों को नोटिस हो गया जारी, संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो होगा एक्शन
रायबरेली डिपो में 18 कंडक्टरों को 1 से 24 सितंबर के दौरान 40% से कम आय दर्ज करने पर नोटिस जारी किया गया है। अधिकारियों ने निगम की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए आय लक्ष्य को गंभीरता से लेने की बात कही है। लापरवाही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी गई है और उनसे स्पष्टीकरण माँगा गया है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। डिपो के अंतर्गत 18 परिचालकों को एक से 24 सितंबर के बीच 40 प्रतिशत से कम आय लाने पर नोटिस जारी की गई है। अधिकारियों का कहना है कि निगम की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाए रखने के लिए आय लक्ष्य को गंभीरता से लिया जा रहा है। ऐसे में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
संबंधित परिचालकों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। समय पर संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में विभागीय कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि 18 परिचालकों ने बस के संचालन दौरान 40 प्रतिशत व इससे कम आय अर्जित की है, जिसको लेकर उन्हें नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।