'बीजेपी वाले पूरे देश में डिस्टर्ब हैं, क्योंकि...', रायबरेली में राहुल गांधी का भाजपा पर वार
Rahul Gandhi Raebareli visit रायबरेली सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे। डिडौली में बूथ कार्यकताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले पूरे देश में डिस्टर्ब हैं। उन्होंने महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और नए वोटर के मुद्दे पर इलेक्शन कमीशन से शिकायत की।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी वाले पूरे देश में डिस्टर्ब हैं, क्योंकि हमने इनकी वोट चोरी पकड़ ली है। महाराष्ट्र, हरियाणा, यूपी, कर्नाटक में, सब जगह हमने ये चोरी पकड़ ली है।
'बीजेपी वाले पूरे देश में डिस्टर्ब हैं क्योंकि...'
रायबरेली में राहुल गांधी #Rahulgandhi pic.twitter.com/HwXQDW8lKk
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) September 10, 2025
डिडौली में बूथ कार्यकताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा महाराष्ट्र में लोकसभा में हमारा गठबंधन जीतता है। लोकसभा में हमारी जीत होती है, चार महीने बाद साफ हो गया। हमने पता लगाया तकरीबन एक करोड़ नए वोटर लोकसभा के बाद इलेक्शन सिस्टम में एड हो गए। लोकसभा और विधानसभा में हमारे वोट पर कोई फर्क नहीं पड़ा, बीजेपी के वोट बढ़े। बीजेपी के वोट वहां बढ़े, जहां नए वोटर हैं और सारे के सारे नए वोटर बीजेपी के खाते में चले गए। मैंने इलेक्शन कमीशन से शिकायत की, आप कह रहे हो कि लोकसभा में नहीं थे अब आप कर रहे हो कि विधानसभा में नए वोटर आ गए।
राहुल गांधी का पहला कार्यक्रम बटोही रिसार्ट में रखा गया था। वहां बूथ अध्यक्षों के साथ बैठक कार्यक्रम निर्धारित रहा। वह पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते इससे पहले ही प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार निदेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ कठवारा के पास धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस पर अधिकारियों ने सांसद राहुल गांधी का काफिला रास्ते में रोक दिया गया।
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के समर्थक हाथ में राहुल गांधी वापस जाओ की तख्ती लिए हुए थे। प्रशासनिक अधिकारियों ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार को मान मनौव्वल किया, लेकिन भारी विरोध प्रदर्शन के बीच समर्थक वहीं डटे रहे। काफी देर रुकने के बाद सांसद का काफिला हाईवे के दूसरे लेन से निकाला गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।