Raebareli News: कलेक्ट्रेट पहुंचे राहुल गांधी, दिशा की बैठक हो सकती है हंगामेदार; इन मुद्दों पर होगी चर्चा
सांसद राहुल गांधी रायबरेली में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण कार्य समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करने पहुंचे। वे पिछली दिशा बैठक में उठाए गए मुद्दों के अनुपालन पर चर्चा करेंगे जिनमें लालगंज बाईपास का रेलवे ओवरब्रिज डॉक्टरों की कमी और सड़कों के निर्माण शामिल हैं। मैनूपुर ग्राम के जर्जर संपर्क मार्ग और ऊंचाहार में रेलवे ओवर ब्रिज की सर्विस रोड का मुद्दा भी उठ सकता है।

जागरण संवाददाता, रायबरेली। सांसद राहुल गांधी जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण कार्य समिति बैठक (दिशा) की अध्यक्षता करने बचत भवन पहुंच चुके हैं । राहुल गांधी नए के साथ ही पिछली दिशा में उठाए गए मुद्दे के अनुपालन का मामला भी उठा सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक 29 अप्रैल की दिशा बैठक में उठाए गए मुद्दों की अनुपालन आख्या पर सांसद चर्चा कर सकते हैं। उठाए गए मुद्दों में लालगंज बाईपास का जर्जर रेलवे ओवरब्रिज फिलहाल चालू हो गया है, जिसको एक सप्ताह पहले सांसद किशोरी लाल शर्मा ने मौके पर जाकर जांचा भी था।
डाक्टरों की कमी के मामले में एम्स में 80 पदों पर भर्तियां की गईं। दो सड़का से सेमरी तक का मार्ग बनने से आवागमन सुगम हो गया है। लोगों का कहना है कि कुछ मामलों में दिशा बैठक में प्रशासन की किरकिरी भी हो सकती है।
अभी भी अमावां विकासखंड के मैनूपुर ग्राम के जर्जर संपर्क मार्ग का मामला जिला पंचायत और लोक निर्माण विभाग के बीच फंसा हुआ है। इस मामले को राहुल फिर उठा सकते हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने ऊंचाहार में रेलवे ओवर ब्रिज की सर्विस रोड को मई तक पूरा करने के लिए कहा था, लेकिन काम अधूरा है।
दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के लाभार्थियों की सूची राहुल गांधी को दी गई थी, जिसमें सांसद ने लगभग 25 लाभार्थियों की रैंडम जांच कराई थी, जिसमें तीन को रोजगार मिलने की पुष्टि हुई थी।
इस पर सांसद ने नाराजगी जताते कहा कि विभाग अपनी बात की पुष्टि करते हुए 25 को पूर्ण रोजगार दिलाने के सूची दे। इस मुद्दे पर दिशा बैठक में हंगामे के आसार हो सकते हैं। कुछ नेताओं का कहना है कि बैठक में कई विभागों की फजीहत तय हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।