Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahul Gandhi: रायबरेली में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक, कांग्रेसियों ने कहा- पहले से की गई थी तैयारी

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 01:28 AM (IST)

    रायबरेली में राहुल गांधी के काफिले को हरचंदपुर में राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह के समर्थकों ने रोका और विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस इसे राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक मान रही है और कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उनका कहना है कि विरोध पूर्व नियोजित था और प्रशासन को इसकी जानकारी होनी चाहिए थी। कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन और एलआईयू की विफलता पर सवाल उठाया।

    Hero Image
    राहुल की सुरक्षा में चूक, कांग्रेसियों में नाराजगी

    जागरण संवाददाता, रायबरेली। राहुल गांधी का काफिला हरचंदपुर पहुंचते ही राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह अपने समर्थकों के साथ हाइवे पर आ गए और धरने पर बैठ गए। इस दौरान उनके समर्थकों द्वारा हाथ में तख्ती लेकर राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए गए, जिसके कारण राहुल का काफिला काफी देर तक हाइवे पर रुका रहा, जिसे कांग्रेसी उनकी सुरक्षा में चूक मान रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रोष है। उनका कहना है कि नेता प्रतिपक्ष के आने का कार्यक्रम पहले से तय था। हाइवे पर उनका विरोध किया गया। विरोध के दौरान लोग हाथ में बैनर लिए हुए थे। इससे साफ जाहिर है कि विरोध की तैयारी पहले से की गई थी। ऐसे में बड़ी घटना भी हो सकती थी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि पुलिस प्रशासन और एलआईयू किसी को इसका पता पहले क्यों नहीं चला।