Rahul Gandhi : कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का रायबरेली दौरा रद, दो दिन का था दौरा
Leader Opposition and MP Raibareilly Rahul Gandhi अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सूचना दी कि रायबरेली से कांग्रेस के सांसद और नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी का 17 जुलाई को रायबरेली आगमन का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है। आज ही दिन में कार्यक्रम संशोधित किया गया और उनका रात में आना तय हुआ था।

जागरण संवाददाता, रायबरेली : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को रायबरेली का दो दिवसीय दौरा रद हो गया है। गांधी परिवार के बेहद करीबी और अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने राहुल गांधी का दौरा रद होने की पुष्टि की है।
राहुल गांधी मंगलवार को लखनऊ की विशेष कोर्ट में पेश हुए थे, जहां सरेंडर करने के बाद उनको जमानत मिली। लखनऊ से राहुल गांधी मंगलवार को ही असोम के गुवाहाटी रवाना हो गए, जहां से बुधवार शाम को उनको रायबरेली आना था।
आज ही दिन में कार्यक्रम संशोधित किया गया और उनका रात में आना तय हुआ, लेकिन अब दौर स्थगित हो गया है। अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा ने सूचना दी कि रायबरेली से कांग्रेस के सांसद और नेता प्रतिपक्ष लोकसभा राहुल गांधी का 17 जुलाई को रायबरेली आगमन का कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया गया है।
राहुल गांधी के रायबरेली आगमन पर सियासत फिर से गरम होने की संभावना थी। उनको बैठक सहित कई कार्यक्रमों में भागीदारी करनी थी। सांसद राहुल गांधी को बुधवार शाम को रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचना था और गुरुवार को जिले का दौरा करना था। गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा होने की संभावना थी। इसके बाद उनको ऊंचाहार के बाबूंगज जाना था। जहां पर एक संवाद कार्यक्रम को संबोधित करना था।
यह भी पढ़ें- Rahul Gandhi: सेना पर टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट में पेश हुए राहुल गांधी, मिली जमानत
इसके बाद वह सतांव के गौरा पार्वती मंदिर के मेला परिसर में बैठक थी। वह सतांव के लोगों ने रूबरू होते और काफी समय बाद कांग्रेस का कोई बड़ा नेता सतांव के दौरे पर आता। इससे पहले सोनिया गांधी ने 15 वर्ष सतांव को दौरा किया था।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ दायर निगरानी अर्जी पर 18 अगस्त को होगी सुनवाई
सतांव उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह का गढ़ है तो ऐसे में राहुल गांधी उनके क्षेत्र में रहने से सियासत को नई धार मिलती। वह भी पहली बार सतांव का दौरा करते। लोकसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने सतांव का दौरा नहीं किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।